Cobra in Home: घर में मछली के जाल में फंस गया 5 फीट का कोबरा, बड़ी मशक्कत के बाद ऐसे आया काबू में

Cobra in Barwani: बड़वानी जिले में एक घर के अंदर रखे मछली पकड़ने के जाले में 5 फिट का जहरीला कोबरा फंस गया. इसके रेस्क्यू के लिए घबराए परिवार ने स्नेक फ्रेंड को बुलाया. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बड़वानी में मछुआरे के घर में घुसा कोबरा

Viral News in Hindi: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बड़वानी (Barwani) जिले के लोहारा पुनर्वास गांव में रविवार को एक कोबरा सांप कहीं से आकर गजू कहार के घर में घुसने लगा. तभी, वह घर के अंदर मछली पकड़ने वाले जाल में फंस गया. इस वक्त जिले और आसपास में भारी बारिश हो रही है. जल भराव के कारण जीव-जंतु बाहर निकलने लगे हैं. जाल में फंसा देख पूरे परिवार में हड़कंप मच गया. इसके बाद सांप के रेस्क्यू के लिए स्नेक फ्रेंड को बुलाया गया. कड़ी मशक्कत के बाद सांप को आजाद किया गया और दूर जंगल में ले जाकर छोड़ा गया.

क्या है पूरा मामला?

बड़वानी जिले के लोहारा पुनर्वास गांव के गजू कहर मछली पकड़ कर अपना जीवन-यापन करते हैं. मछली पकड़ने के बाद उस जाल को घर में कहीं भी एक तरफ रख देते हैं, ताकि सुबह फिर से काम में लिया जा सके. लेकिन, गजू को पता नहीं था कि जिस जाल में वह मछली पकड़ता है, इस जाल में कोबरा जैसा जहरीला सांप फंस जाएगा.  लगभग दो घंटे तक सांप काफी कोशिश के बाद जब जाल से नहीं निकल सका, इसके बाद सर्प मित्र नितेश उपाध्याय को फोन करके बुलाया गया.

ये भी पढ़ें :- नाला किनारे मिला था अज्ञात शव, अब बलौदा बाजार पुलिस की जांच में हुआ बड़ा खुलासा

किसी को नुक्सान नहीं

स्नेक फ्रेंड निलेश ने मछली पकड़ने के जाल में फंसे इस कोबरा सांप को निकाला. इसके लिए उन्होंने जाल को काटकर अलग किया और सांप को रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया. इस दौरान, कोबरा सांप फुफकार मारते रहा. गनीमत रही कि इस दौरान कोबरा ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचा.

ये भी पढ़ें :- उफनती क्षिप्रा नदी में गिरी कार, 5 KM दूर मिला थाना प्रभारी अशोक शर्मा और SI का शव; एक की तलाश जारी

Advertisement
Topics mentioned in this article