पीएम मोदी की जीवनी पर बनी फिल्म देखने पहुंचे सीएम यादव, कहा - 2029 तक सुपरहिट रहेगी

Chalo Jeeten hai Film: प्रधानमंत्री मोदी की जीवनी पर आधारित फिल्म 'चलो जीते हैं' की स्क्रीनिंग पर सीएम मोहन यादव पहुंचे. यहां उन्होंने कहा कि फिल्म के द्वारा पीएम की जीवनी को समेटना का अद्भुत प्रयोग किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पीएम मोदी की फिल्म को देखने के लिए पहुंचे सीएम मोहन यादव

PM Modi Biography Film: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर उनकी जीवनी पर आधारित शॉर्ट फिल्म 'चलो जीते हैं' को लॉन्च किया गया है. इसमें उनके बाल काल से लेकर वर्तमान समय तक की कहानी को समेटने की कोशिश की गई है. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Dr. Mohan Yadav) इस लघु फिल्म को देखने के लिए पहुंचे. उन्होंने शॉर्ट फिल्म की मुक्त कंठ से सराहना की है.

पूरी कहानी को समेटने का अद्भुत प्रयोग - सीएम यादव

पीएम मोदी के जीवन पर बनी फिल्म देखने के बाद सीएम मोहन यादव ने कहा कि आधे घंटे की अवधि में फिल्म में पूरी जीवनी की कथा के सार को समेटना एक अद्भुत प्रयोग किया गया है. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जन्मदिन के अवसर पर 18 से 24 सितंबर तक पूरे प्रदेश में फिल्म का प्रदर्शन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें :- 9वीं की छात्रा को बनाया ब्लैकमेल का शिकार, लगातार धमकी से बिगड़ी तबीयत; ऑक्सीजन सपोर्ट पर पीड़िता

अतीत से वर्तमान तक की कहानी

सीएम मोहन यादव ने कहा कि पीएम मोदी के बाल्यकाल की परिस्थितियों पर एक "चलो जीते हैं" एक आदर्श फिल्म हैं. फिल्म में बताया गया है कि कैसे तमाम विपरीत परिस्थितियों के बावजूद पीएम मोदी ने बाधाओं को पार किया और आज दुनिया में देश को ऊंचा स्थान दिलाया है. सीएम यादव ने पीएम मोदी के दीर्घायु होने की कामना की है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Indore News: पानी से भरे गड्ढे में डूबे तीन बच्चे, सगे-भाई बहन की मौत से ग्रामीणों में मातम

Topics mentioned in this article