MP: दिल्ली दौरे पर रवाना होंगे CM मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री से कर सकते हैं मुलाकात

MP News: आज राजधानी भोपाल में अखिल भारतीय शिक्षा भूषण कार्यक्रम में का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मोहन यादव भी शामिल होंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) का रविवार, 6 अक्टूबर को दिल्ली दौरा है. सीएम यादव शाम 7 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे, जहां केंद्रीय नेताओं से सीएम मुलाकात करेंगे. हालांकि इससे पहले सीएम मोहन यादव भोपाल (Bhopal) में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. इसके अलावा पद्मश्री दुर्गा बाई से आज मुलाकात  करेंगे. साथ ही त्योहार के बीच कानून व्यवस्था को लेकर अधिकारियों से बातचीत करेंगे.

शिक्षक सम्मान कार्यक्रम में सीएम होंगे शामिल

मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव आज सुबह 10:30 बजे पद्मश्री दुर्गा बाई (Padma Shri Durga Bai Vyam) के निवास पहुंचकर उनसे मुलाकात करेंगे. इसके बाद सुबह 10:50 पर रविन्द्र भवन में अखिल भारतीय शिक्षा भूषण कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. दरअसल, इस आयोजन में देशभर से हजारों प्रतिनिधि, शिक्षाविद व सभी राज्यों के पदाधिकारी शामिल होंगे. इस मौके पर देशभर से चुने तीन उत्कृष्ट शिक्षकों को शिक्षा, अनुसंधान, नवाचार, भारतीय ज्ञान परंपरा के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान के लिए अखिल भारतीय शिक्षा भूषण सम्मान से नवाजा जाएगा.  इस कार्अयक्ध्यरम की अध्यक्षता शैक्षिक महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रोफेसर जेपी सिंघल करेगें.

Advertisement

कानून व्यवस्था को लेकर अधिकारियों के साथ करेंगे बैठक 

वहीं दोपहर 1:30 बजे गोविंदपुरा में कन्यापूजन करेंगे. इसके बाद शिक्षक सम्मान कार्यक्रम शामिल होंगे. मुख्यमंत्री मोहन यादव आज राजधानी भोपाल में कानून व्यवस्था को लेकर अधिकारियों से बातचीत करेंगे. 

Advertisement

आज दिल्ली रवाना होंगे सीएम मोहन यादव

हालांकि आज शाम 7 बजे सीएम मोहन यादव दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे. इस मौके पर सीएम यादव केंद्रीय नेताओं से मुलाकात करेंगे.

Advertisement

ये भी पढ़े: छत्तीसगढ़ में गजब स्कूल! शौचालय में प्रिसिंपल का कार्यालय... पेड़ के नीचे पढ़ते हैं बच्चे

Topics mentioned in this article