नवरात्रि का आज चौथा दिन, ऐसे करें मां कूष्मांडा की पूजा; होगी सुख-समृद्धि और उन्नति की प्राप्ति


शारदीय नवरात्रि का आज चौथा दिन है और ये दिन मां कूष्मांडा को समर्पित है.


मां कूष्मांडा को आठ हाथ होने के कारण अष्टभुजा देवी के रूप में भी जाना जाता है.


इनके 7 हाथों में धनुष, बाण, गदा, चक्र, कमल, कमंडलु और अमृत का कलश हैं, जबकि 8वें हाथ में वो एक माला धारण करके रखती हैं.   


माता के इस स्वरूप में मंद और हल्की मुस्कान है.


कहा जाता है कि जब सृष्टि का निर्माण नहीं हुआ था और चारों ओर सिर्फ अंधकार था तब मां कूष्मांडा ने अपनी हल्की सी मुस्कान से पूरे ब्रह्मांड की रचना की.


शारदीय नवरात्रि के चौथे दिन माता रानी को लाल रंग के फूल अर्पित करें.दरअसल, मां कूष्मांडा को लाल रंग के फूल पसंद हैं.


मां कूष्मांडा को कुम्हरा अति प्रिय है. इसलिए आज मां कूष्मांडा को पेठे का भोग लगाएं. साथी ही माता रानी को मालपुए और हलवे का भोग भी भोग लगाएं.


माना जाता है कि ऐसा करने से भक्त को बल-बुद्धि का आशीर्वाद मिलता है और घर में सुख-समृद्धि और उन्नति की प्राप्ति होती है. 

ये भी पढ़े: 

31 अक्टूबर या 1 नवंबर... कब है दिवाली? ऐसे पूजा कर मां लक्ष्मी को करें प्रसन्न? जानें शुभ मुहूर्त से पूजा विधि तक

Click Here