मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री मोहन यादव (Mohan Yadav) सोमवार, 29 जनवरी को दिल्ली (Delhi) दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, भूपेंद्र यादव, अश्विनी वैष्णव और पीयूष गोयल से मुलाकात की और प्रदेश के विभिन्न विषयों पर चर्चा की. दरअसल सीएम ने 'गौर पुनर्स्थापना योजना', 'टाइगर कंजर्वेशन प्लान', 'ग्रीन इंडिया मिशन', 'इंदौर-दाहोद रेल परियोजना', 'सीखो कमाओ योजना', 'रबी उपार्जन' से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की.
केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव से सीएम ने की मुलाकात
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने देश में पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की केंद्रीय योजनाओं को मूर्त रूप देने में मध्य प्रदेश के योगदान को लेकर चर्चा की. साथ ही उन्होंने बताया कि केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय को भेजे गए प्रस्ताव लंबित है.
इस दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव ने केंद्रीय मंत्री को राष्ट्रीय वन्यप्राणी बोर्ड की स्टैंडिंग कमेटी के समक्ष और वन संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत लंबित प्रकरणों की ओर ध्यान आकर्षित किया. इनके अलावा ग्रीन इंडिया मिशन के तहत वर्ष 2022-23 और 2023-24 की केंद्रीय प्रवर्तित योजना की बकाया किश्त भी जल्द से जल्द जारी करवाने का अनुरोध किया.
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव से इन योजनाओं पर की चर्चा
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की और प्रदेश में लंबे समय से लंबित रेल परियोजनाओं सहित प्रदेश के विकास से जुड़े अन्य विषयों पर विस्तार से चर्चा की.
पीथमपुर, धार, सरदारपुर और झाबुआ के औद्योगिकीकरण और विकास के लिए परियोजनाओं पर बातचीत हुई.
इंदौर-दाहोद रेल परियोजना की ओर भी रेल मंत्री का ध्यान आकर्षित कराया.
रेल परियोजना के अलग-अलग सेक्शन के भू-अर्जन कार्य की प्रगति जैसे मुद्दों से केंद्रीय मंत्री को अवगत कराया
इन परियोजनाओं को मिशन मोड में क्रियान्वित करने का आग्रह किया.
इसके अलावा धार-झाबुआ सेक्शन में रेल लाइन बिछाने के साथ ही पीथमपुर में प्रस्तावित मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क को सागर रेलवे स्टेशन से जोड़ने के लिए रेल साईडिंग के निर्माण कार्य को जल्द पूरा करने के लिए निर्देश देने का निवेदन किया.
ये भी पढ़े: केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी आज पहुंचे जबलपुर, शहर को मिलेगी 2300 करोड़ की सौगात
सीएम की केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से हुई मुलाकात
सीएम मोहन यादव ने केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने प्रदेश के विभिन्न विषयों पर चर्चा की.
दरअसल, मुख्यमंत्री ने धार स्थित पीएम मित्र पार्क के लिए 'स्पेशल पर्पज वाहन' योजनाओं पर चर्चा की. इसके अलावा सीएम ने केंद्रीय मंत्री से प्रदेश में साड़ी वॉकैथन के आयोजन में सहयोग दिए जाने का अनुरोध किया, जिससे प्रदेश की चंदेरी, माहेश्वरी और बाग प्रिंट्स जैसे हैंडलूम उत्पादों का व्यापक प्रचार हो सके.
मुख्यमंत्री ने नेशनल टेक्निकल टेक्सटाइल मिशन के अंतर्गत प्रदेश शासन द्वारा बनाए गए प्रशिक्षण प्रस्तावों की रूपरेखा केंद्रीय मंत्री के सामने रखी और प्रदेश में मुख्यमंत्री 'सीखो कमाओ योजना' को लेकर चर्चा की.
उपार्जन केंद्र खोलने के लिए मंत्री पीयूष गोयल ने दिए आदेश
मुख्यमंत्री ने योजना में विभिन्न कपड़ा मिलों को पंजीकृत करने का अनुरोध किया, जिससे प्रदेश के जनजातीय क्षेत्रों की महिलाओं को लाभ दिया जा सके. वहीं केंद्रीय मंत्री ने भी इस संबंध में मंत्रालय के अधिकारियों को कपड़ा मिलों का डाटाबेस तैयार करने का निर्देश दिया. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने रबी उपार्जन के संबंध में भी केंद्रीय मंत्री गोयल से विस्तृत चर्चा की. जिसके बाद केंद्रीय मंत्री ने भारतीय खाद्य निगम द्वारा अधिकतम गेंहू उपार्जन के लिए एक सप्ताह के अंदर उपार्जन केन्द्र खोलने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए.