Mohan Yadav visit Chhindwara: कमलनाथ के गढ़ पर बीजेपी की नजर, आज छिंदवाड़ा जाएंगे सीएम मोहन यादव

Madhya Pradesh News: मुख्यमंत्री मोहन यादव आज कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम कमलनाथ के गढ़ के दौरे पर रहेंगे. इस मौके पर सीएम स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins

CM Mohan Yadav will Visit Chhindwara Today: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में छिंदवाड़ा (Chhindwara) ऐसा जिला है, जिसे कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता कमलनाथ (Kamal Nath) के गढ़ के तौर पर जाना जाता है. लिहाजा भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कमलनाथ के इस गढ़ में सेंध लगाने की तैयारी में जुट गई है. दरअसल, राज्य के विधानसभा चुनाव (Assembly Election) में भाजपा ने बड़ी जीत दर्ज की, मगर छिंदवाड़ा में भाजपा एक भी सीट नहीं जीत पाई. इस संसदीय क्षेत्र की सातों विधानसभा सीटों पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की. अब भाजपा लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) में छिंदवाड़ा में भी जीत दर्ज करना चाहती है.

आज छिंदवाड़ा के दौरे पर रहेंगे सीएम मोहन यादव 

भाजपा के छिंदवाड़ा मिशन को लेकर संगठन पहले से सक्रिय है और सत्ता भी इस अभियान में जुट गई है और इसी क्रम में एक बार फिर मुख्यमंत्री मोहन यादव (Mohan Yadav) छिंदवाड़ा के दौरे पर रहेंगे. 

Advertisement

स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे सीएम मोहन यादव

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव मंगलवार, 6 फरवरी को कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा के दौरे पर रहेंगे, जहां सीएम स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे. दरअसल, सीएम मोहन यादव शाम 5 बजे छिंदवाड़ा के अहरवाड़ा तह. हर्रई पहुंचेंगे. इसके बाद स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे. वहीं मुख्यमंत्री मोहन यादव रात्रि विश्राम छिंदवाड़ा में ही करेंगे. 

Advertisement

ये भी पढ़े: पूर्व मंत्री अमरजीत भगत का दावा: IT को छापेमारी में कुछ नहीं मिला, कहा-इसका उद्देश्य मुझे परेशान करना

Advertisement