Indore Truck Road Accident: इंदौर में हुए दर्दनाक ट्रक हादसे में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने सख्त रुख अपनाया है. उन्होंने इंदौर जाकर जिम्मेदार अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की है. साथ ही वह ट्रक हादसे में घायलों और उनके पीड़ित परिजनों से मिले और उनका ढांढस बढ़ाया. सीएम ने मृतक के परिजनों को चार लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया. वहीं, घायलों को एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी. साथ ही उनके इलाज का खर्चा भी सरकार उठाएगी.
मुख्यमंत्री के निर्देश पर पुलिस उपायुक्त यातयात अरविंद तिवारी को हटाया गया है. वहीं, एसीपी सुरेश सिंह, ASI प्रेम सिंह प्रभारी (बिजासन प्रभारी), चन्द्रेश मरावी प्रभारी सूबेदार (सुपर कोरिडोर प्रभारी), दीपक यादव निरीक्षक (सुपर कोरिडोर से एरोड्रम प्रभारी) के साथ ही ड्यूटी पर तैनात सभी चार कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है.
इसके साथ ही कॉन्स्टेबल पंकज यादव और ऑटो चालक अनिल कोठारी को अच्छा काम करने के लिए पुरस्कृत किया जाएगा.
एयरपोर्ट रोड पर हुआ था दर्दनाक हादसा
दरअसल, इंदौर में एयरपोर्ट रोड पर सोमवार को शाम साढ़े 7 बजे अनियंत्रित ट्रक ने प्रतिबंधित क्षेत्र कालीन नगर में कई वाहनों और राहगीरों को टक्कर मार दी थी, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई. इसके अलावा 15 लोग घायल हुए हैं. ट्रक कई मीटर तक वाहनों को घसीटते हुए ले गया था. यह घटना अंकित होटल और गीतांजलि अस्पताल के बीच हुई. इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने लोगों को अस्पताल पहुंचाया. इनमें 6 लोग बाठिया अस्पताल, 6 गीतांजलि और 3 अरविंदो अस्पताल में भर्ती हैं.
ट्रक में लगा दी आग
दर्दनाक हादसे को देख स्थानीय लोग भी आगबबूला हो गए. उन्होंने ट्रक को आग लगा दी. फिर मौके पर पहुंची दमकल ने आग बुझाई. पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया.
ये भी पढ़ें- Indore Accident CCTV: वाहनों और लोगों को घसीटते ले गया ट्रक, VIDEO में दिखा डरावना मंजर, नशे में था ड्राइवर