CM Mohan Yadav Son Wedding: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के छोटे बेटे डॉ. अभिमन्यु यादव की शादी के कार्यक्रम शुक्रवार से शुरू हो गए हैं. अभिमन्यु यादव की शादी 30 नवंबर 2025 को पद्मश्री डॉ. वाकणकर ब्रिज के पास शिप्रा तट, उज्जैन में आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में होगी.
मुख्यमंत्री के बेटे की शादी समारोहों के पहले दिन माता पूजन हुआ, जिसमें परिजनों के साथ कुछ मित्र और भाजपा नेता शामिल हुए. सभी ने जमकर डांस किया. हालांकि आयोजन में सीएम मोहन यादव सम्मिलित नहीं हो सके.
बता दें कि सीएम मोहन यादव के बेटे डॉ. अभिमन्यु का विवाह खरगोन निवासी डॉ. इशिता से होने जा रहा है. इसी के चलते शुक्रवार को सीएम के गीता कॉलोनी स्थित निवास पर माता पूजन का कार्यक्रम हुआ. आयोजन में सीएम के बड़े बेटे वैभव यादव, बेटी डॉ. आकांक्षा यादव, बड़े भाई नारायण यादव, बहन कलावती यादव के साथ ही परिवारिक मित्र रवि सोलंकी, भाजपा शहर अध्यक्ष संजय अग्रवाल, जगदीश पांचाल, मुकेश यादव सहित कई पार्षद भी शामिल हुए. सभी ने डीजे और ढोल की धुन पर जमकर डांस किया.
“बाबा महाकाल की कृपा सभी पर बनी रहे”
आयोजन के दौरान सीएम की बहन और नगर निगम सभापति कलावती यादव ने कहा कि बाबा महाकाल की कृपा से घर में खुशियों का प्रसंग आया है. यह हर्ष और उल्लास का अवसर है. भगवान सभी के जीवन में ऐसी खुशियाँ भरें. वहीं, सीएम की बेटी डॉ. आकांशा यादव भी भाई की शादी के जश्न में शामिल हुईं. उन्होंने कहा—“भाई की शादी है, खुशी का मौका है. हालांकि सीएम दोपहर 2:30 बजे उज्जैन पहुंचे, इसलिए वह माता पूजन में शामिल नहीं हो सके, लेकिन अब शादी तक सभी कार्यक्रमों में वे मौजूद रहेंगे.”
22 जोड़े लेंगे फेरे
बता दें कि सीएम यादव अपने बेटे अभिमन्यु की शादी सामूहिक सम्मेलन में करवा रहे हैं. विवाह समारोह 30 नवंबर 2025 को सांवराखेड़ी में होगा, जहां एक साथ 22 जोड़े फेरे लेंगे. सामूहिक विवाह को लेकर सांवराखेड़ी में बड़े स्तर पर तैयारी चल रही है.
Read Also: MP CM मोहन यादव के बेटे की शादी सामूहिक विवाह सम्मेलन में क्यों हो रही? देखें कार्ड में छिपा संदेश