CM मोहन यादव का बड़ा ऐलान: सतना का नया ISBT अब अटल बिहारी वाजपेयी के नाम, 2026 में पहुंचेगा नर्मदा का पानी

मुख्यमंत्री मोहन यादव के सतना दौरे में ISBT का नाम अटल बिहारी वाजपेयी के नाम करने, रनवे विस्तार और 2026 तक नर्मदा जल पहुंचाने की बड़ी घोषणाएं हुईं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

MP Cm Mohan Yadav in Satna: मध्‍य प्रदेश मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को सतना जिले के नवनिर्मित अंतरराज्यीय बस टर्मिनल (ISBT) परिसर में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए जिले को एक साथ कई बड़ी विकास सौगातें दीं. इस दौरान मुख्यमंत्री ने सतना के विकास को नई दिशा देने वाली घोषणाएं करते हुए कहा कि सतना का नवनिर्मित ISBT अब पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के नाम से जाना जाएगा.

मुख्यमंत्री ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी का जीवन राष्ट्रसेवा, सुशासन और विकास का प्रतीक रहा है. हाल ही में उनका जन्म शताब्दी वर्ष मनाया गया है और ऐसे महापुरुष के नाम पर ISBT का नामकरण सतना की पहचान को राष्ट्रीय स्तर पर मजबूत करेगा. उन्होंने कहा कि यह बस टर्मिनल केवल परिवहन का केंद्र नहीं, बल्कि सतना के विकास की पहचान बनेगा.

इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने धवारी स्थित नवनिर्मित स्टेडियम का भी लोकार्पण किया. उन्होंने कहा कि स्टेडियम के निर्माण से जिले के युवाओं को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने के बेहतर अवसर मिलेंगे और सतना खेल प्रतिभाओं का नया केंद्र बनकर उभरेगा. सरकार का उद्देश्य है कि शिक्षा, खेल और बुनियादी ढांचे को समान रूप से मजबूत किया जाए, ताकि युवाओं को अपने ही जिले में आगे बढ़ने के अवसर मिल सकें.

हवाई पट्टी को लेकर बड़ा निर्देश

सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने सतना की हवाई पट्टी को लेकर भी बड़ा फैसला लिया. उन्होंने सतना कलेक्टर को स्पष्ट निर्देश दिए कि हवाई पट्टी के रनवे की लंबाई बढ़ाकर पुनः 1800 मीटर की जाए. इससे भविष्य में बड़े विमानों का संचालन संभव होगा और क्षेत्रीय हवाई संपर्क को मजबूती मिलेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि रनवे विस्तार से सतना में व्यापार, पर्यटन और निवेश की संभावनाएं भी तेजी से बढ़ेंगी.

Advertisement

2026 तक पहुंचेगा नर्मदा का पानी

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नर्मदा जल परियोजना को लेकर भी अहम घोषणा की. उन्होंने कहा कि वर्ष 2026 तक बरगी नहर के माध्यम से नर्मदा नदी का पानी सतना जिले के नागरिकों तक पहुंचाया जाएगा. इससे लंबे समय से चली आ रही पेयजल समस्या का स्थायी समाधान होगा. इसके साथ ही किसानों को भी सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी मिलेगा, जिससे कृषि उत्पादन बढ़ेगा.

धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व पर जोर

अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने सतना के धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व पर भी प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि सतना वह पवित्र भूमि है जिसे प्रभु श्री राम के वनवास से जोड़ा जाता है. चित्रकूट और कामदगिरि जैसे तीर्थस्थलों के कारण यह क्षेत्र विशेष धार्मिक महत्व रखता है. इसी दृष्टि से सतना और चित्रकूट के समग्र विकास की जिम्मेदारी सरकार ने कैलाश विजयवर्गीय को सौंपी है.

Advertisement

मुख्यमंत्री ने भगवान श्री राम के जीवन का उदाहरण देते हुए कहा कि उन्होंने अपने जीवन में सभी रिश्तों और कर्तव्यों का आदर्श निर्वहन किया. हमें भी उनके जीवन से प्रेरणा लेकर समाज और राष्ट्र के विकास में योगदान देना चाहिए.

कांग्रेस पर तीखा हमला

सभा के दौरान मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर भी तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि जब भाजपा सनातन धर्म की बात करती है तो कांग्रेस सवाल उठाती है कि धर्म की बात क्यों की जाती है. उन्होंने सवाल किया कि क्या अधर्म की बात की जाए. मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि कांग्रेस अधर्म के साथ खड़ी है.

Read More: सुसनेर उपचुनाव: त्रिकोणीय सियासी संग्राम, BJP आमने-सामने, कांग्रेस MLA की चुप्पी पर सवाल, क‍िसकी साख दांव पर?

Advertisement