भिलाला समाज ने जगाई सामाजिक चेतना, जनजातियों का समग्र कल्याण हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता-मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने धार में आयोजित भिलाला समाज सम्मेलन में कहा कि जनजातीय समाज का समग्र विकास सरकार की प्राथमिकता है. उन्होंने समाज की नशामुक्ति और कुरीति उन्मूलन के प्रयासों की सराहना की. मुख्यमंत्री ने जनजातीय नायकों को सम्मान देने की सरकार की पहल और समाज के आत्मनिर्भर बनने की दिशा में किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

मध्‍य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि जनजातीय वर्ग का समग्र कल्याण राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. सरकार की कोशिश है कि कोई भी व्यक्ति शासन की योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे. उन्होंने कहा कि भिलाला समाज एक साहसी और संस्कारित समाज है, जिसने मां नर्मदा के आशीर्वाद से नशामुक्ति और मृत्युभोज जैसी सामाजिक कुरीतियों को समाप्त करने का संकल्प लिया है.

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि “नशा नाश की जड़ है, जो कई पीढ़ियों को बर्बाद कर देता है.” समाज की कुरीतियों को समाप्त करने का प्रयास सामाजिक क्रांति का संकेत है. मुख्यमंत्री शनिवार को धार के किला मैदान में जय ओमकार आदिवासी भिलाला समाज संगठन द्वारा आयोजित 12वें प्रांतीय वार्षिक सामाजिक सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.

सम्मेलन में युवक-युवती वैवाहिक परिचय सम्मेलन, रोजगार पंजीयन शिविर, स्वास्थ्य परीक्षण, नशामुक्ति जागरूकता, कैरियर मार्गदर्शन शिविर और सामाजिक कुरीतियों के निवारण हेतु जनजागरण कार्यक्रम आयोजित किए गए. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने पीथमपुर थाना (बगदून) के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण भी किया.

जनजातीय नायकों का सम्मान और गौरव

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धार जिले की भिलाला समाज की जुझारू महिला नेत्री को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल कर समाज का गौरव बढ़ाया है. राज्य सरकार ने अलीराजपुर का नाम बदलकर आलीराजपुर किया है. साथ ही, क्रांतिसूर्य टंट्या मामा विश्वविद्यालय की स्थापना और महाराजा शंकर शाह व कुंवर रघुनाथ शाह की जयंती का भव्य आयोजन जनजातीय नायकों को सम्मान देने का प्रतीक है.

Advertisement

मुख्यमंत्री ने कहा कि जनजातीय समाज ने राष्ट्ररक्षा और स्वतंत्रता संग्राम में अतुलनीय योगदान दिया है. भगोरिया पर्व को राज्यस्तरीय पर्व का दर्जा देकर जनजातीय लोक परंपराओं को सम्मानित किया गया है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य हर समाज को आर्थिक रूप से सशक्त और आत्मनिर्भर बनाना है. खेती, पशुपालन, मत्स्य पालन और उद्योग क्षेत्रों में तेज़ी से विकास हो रहा है.

सशक्त समाज, समावेशी विकास

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि भिलाला समुदाय की सामाजिक एकता और आत्मनिर्भरता आज अन्य समाजों को प्रेरणा दे रही है. उन्होंने समाज की विभिन्न मांगों पर कहा कि “भिलाला समाज को विकास की नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी.”

Advertisement

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री श्रीमती सावित्री ठाकुर ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें युवाओं, किसानों और महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए निरंतर कार्यरत हैं. धार सांसद श्री गजेंद्र सिंह पटेल ने कहा कि वक्फ संशोधन अधिनियम के बाद जनजातीय वर्ग की जमीनें सुरक्षित हुई हैं, जिससे समाज को बड़ी राहत मिली है. भिलाला समाज ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया.

उन्होंने बताया कि खरगोन और बड़वानी में भिलाला समाज के सामुदायिक भवन राज्य सरकार की आर्थिक सहायता से बनाए जा रहे हैं. कार्यक्रम में मंत्री श्री नागर सिंह चौहान, श्री देवेंद्र पटेल, पूर्व सांसद श्री छतर सिंह दरबार सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे. सम्मेलन की रूपरेखा जय ओमकार आदिवासी भिलाला समाज संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष श्री बी.एस. जामोद ने प्रस्तुत की. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- Ratlam Mahalaxmi Temple: दान का डिजिटलाइजेशन! MP के प्रसिद्ध मंदिर में OTP से होगी चढ़ावे की पुष्टि

यह भी पढ़ें- MP राहुल सिंह लोधी: सांसद ने क्‍यों जारी की फैमिली मेंबर की सूची? बोले-“मेरे परिवार में केवल इतने ही लोग हैं”

Topics mentioned in this article