'विश्राम गृह नहीं, ये सेवा गृह है...' भोपाल में विश्रामगृह का CM मोहन यादव ने किया भूमिपूजन

Madhya Pradesh MLA Rest House: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने विश्रामगृह का भूमिपूजन करने के बाद कहा कि अभी पहले चरण के निर्माण की शुरुआत हो रही है. आप दूसरे चरण के निर्माण की तैयारी भी शुरू करें.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh News: मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में राज्य के विधायकों के लिए एक अत्याधुनिक विश्रामगृह (MLA Rest House) का भूमिपूजन किया. इस कार्यक्रम में सीएम यादव के साथ विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर मौजूद थे. इसके अलावा कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, राकेश सिंह, विश्वास सारंग और राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कृष्णा गौर उपस्थित रहे. विश्रामगृह का निर्माण लगभग 159.13 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा. भूमिपूजन के बाद सीएम मोहन यादव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि विश्राम गृह नहीं, ये सेवा गृह है.

CM ने किया विश्रामगृह का भूमिपूजन, बोले-  'ये सेवा गृह है'

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने विश्रामगृह का भूमिपूजन करने के बाद कहा, 'विश्राम गृह नहीं, ये सेवा गृह है. विधायकों से डेवलमेंट के प्लान भी लिए जा रहे हैं. हमने अपने बजट में 5 लाख रुपये देकर विधायकों के कार्यालय से आवास तक व्यवस्था बनाने की बात कही थी. हमारे बीच में नवाचार का सिलसिला कम नहीं रहेगा. उन्होंने कहा कि नवीन विश्राम गृह में ग्रीन एनर्जी का ध्यान रखा जाएगा. सभी सुविधायों का ध्यान रखा गया है. 

सीएम मोहन यादव ने कहा कि दूसरे चरण की घोषणा करता हूं. विधानसभा सचिवालय की तैयारी करें... उन्होंने कहा कि आज बाबा की सवारी का दिन हैं. सबके साथ महाकाल है. तीन तलाक का कानून लेकर आए. 

कालरा बंधु के रेस्टोरेंट में 90 फीसदी आते हैं विदेशी- CM

सीएम ने स्पेन दौरा का जिक्र करते हुए कहा कि स्पेन में भोपाल के कालरा बंधु का रेस्टोरेंट हैं. रेस्टोरेंट में 90 फीसदी विदेशी आते हैं. वहां युवाओं के रोजगार के लिए काम कर रहे हैं. विदेशी तकनीकी का इस्तेमाल किसानी में उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए किया जाएगा. यादव ने आगे कहा कि हम जियो और जीने दो की बात करते हैं.

Advertisement

ये भी पढ़े: Sonam in Jail: जेल में सोनम का एक महीना पूरा, न कोई मिलने आया न उसे है अफसोस ? जानिए कैसे कट रहे दिन-रात

Topics mentioned in this article