आज महलपुर पाठा के दौरे पर CM मोहन यादव, जन्माष्टमी कार्यक्रम में होंगे शामिल, 728 साल पुराना राधाकृष्ण मंदिर में करेंगे पूजा

Madhya Pradesh News: मुख्यमंत्री मोहन यादव आज रायसेन के महलपुर पाठा आएंगे. इस मौके पर 728 साल पुराना राधाकृष्ण मंदिर जाएंगे, जहां भगवान कृष्ण का दर्शन करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

CM Mohan Yadav visit to Raisen Mahalpur Patha: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव शनिवार, 16 अगस्त को जन्माष्टमी के मौके पर रायसेन जिले के महलपुर पाठा के दौरे पर रहेंगे. इस मौके पर वो जन्माष्टमी कार्यक्रम में शामिल होंगे.साथ ही प्राचीन कृष्ण मंदिरों में दर्शन और पूजा अर्चना करेंगे. इसके बाद गऊ पूजन करेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे. 

सीएम मोहन यादव आज रायसेन के महलपुर पाठा आएंगे, जहां श्रीकृष्ण पर्व-हलधर महोत्सव व लीला पुरुषोत्तम का प्रकटोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके अलावा 728 वर्ष पुराना राधाकृष्ण मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे. 

728 साल पुराना है रायसेन का प्राचीन राधाकृष्ण मंदिर

सीएम मोहन यादव कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर भगवान श्री कृष्ण की पूजा अर्चना के लिए रायसेन के प्राचीन राधाकृष्ण मंदिर जाएंगे. यह मंदिर महलपुर पाठा गांव में स्थित है. ये मंदिर लगभग सात सौ साल पुराना है. जानकारी के मुताबिक, इस मंदिर का निर्माण 13वीं शताब्दी में किया गया है. दरअसल,  इस मंदिर में लगा एक शिलालेख इसके संवत 1354 यानी वर्ष 1297 में निर्मित किए जाने की जानकारी देता है. 

राधाकृष्ण मंदिर की खासियत

इस मंदिर में भगवान राधा-कृष्ण और रुकमणि की प्रतिमाएं एक ही पत्थर (श्वेत पत्थर) पर उकेरी गई हैं, जो बेहद ही खूबसूरत है. मंदिर के पास ही प्राचीन किला भी मौजूद है. इस किले में 51 बावड़ियां हैं. कहा जाता है कि परमार वंश के राजाओं ने यहां शासन किया था और ये मंदिर (राधा-कृष्ण मंदिर) उसी काल का है. 

जामगढ़ की गुफा से मणि लेकर आए थे भगवान कृष्ण

जानकारों के मुताबिक, भगवान कृष्ण रायसेन जिले के महलपुर पाठा से जामगढ़ की गुफा में गए थे और मणि यहां लाए थे. ग्रामीण बताते हैं कि जो भक्त यहां आते हैं और राधा रानी से जो मांगते हैं, उनकी मनोकामना पूरी हो जाती है. इस मंदिर के पास बनी बावड़ी काफी चमत्कारी है.

Advertisement

ग्रामीणों ने बताया कि डॉक्टर मोहन यादव इस मंदिर में दूसरी बार आ रहे हैं. इससे पहले वो भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के उपचुनाव में यहां आए थे और लगभग 10 से 15 दिन रुके थे. तभी मोहन यादव बोले थे कि एक बार और इस मंदिर आऊंगा और उन्होंने अपना वादा पूरा किया. 

10.45 बजे महलपुर पाठा पहुंचेंगे CM मोहन

मुख्यमंत्री मोहन यादव सुबह 10.45 बजे रायसेन के महलपुर पाठा पहुंचेंगे. इस मौके पर सीएम के साथ,जिले के प्रभारी मंत्री नारायण सिंह पवार, स्थानीय विधायक प्रभुराम चौधरी मौजूद रहेंगे. 

Advertisement

ये भी पढ़े: Janmashtami 2025: आज देशभर में धूमधाम से मनाई जा रही कृष्ण जन्माष्टमी, जानिए शुभ मुहूर्त, पूजा-विधि से भोग तक

ये भी पढ़े: Bus Robbery: यात्री बस लूट की योजना बना रहे थे 5 युवक, पुलिस ने दी दबिश, हथियार सहित पांच आरोपी गिरफ्तार, कार जब्त

Advertisement

ये भी पढ़े: Mahtari Vandan Yojana: महतारी वंदन योजना से वंचित महिलाओं के लिए खुशखबरी, 15 अगस्त से भरे जाएंगे फॉर्म, ऐसे जुड़वा सकते हैं अपना नाम

Topics mentioned in this article