MP News: फ्रांस के महावाणिज्य दूत ने CM मोहन से की मुलाकात, MP में व्यापार व पर्यटन को लेकर हुई चर्चा

CM Mohan Yadav: फ्रांस के महावाणिज्य दूत जीन मार्कसेरे ने मध्य प्रदेश प्रवास के दौरान सीएम हाउस के समत्व भवन में मुख्यमंत्री डॉ यादव से मुलाकात की. इस दाैरान सीएम मोहन ने मार्कसेरे से मध्यप्रदेश में व्यापार, वाणिज्य और उद्योग क्षेत्र में फ्रांस द्वारा निवेश की संभावनाओं पर चर्चा की.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Madhya Pradesh News: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने फ्रांस के महावाणिज्य दूत (French Consul General) जीन-मार्क सेरे-चार्लेट (Jean Marcere) से मुलाकात की, इस दौरान व्यापार, उद्योग और पर्यटन क्षेत्रों में इस यूरोपीय देश द्वारा निवेश की संभावनाओं पर चर्चा हुई. एक अधिकारी ने शनिवार 26 अक्टूबर को बताया कि महावाणिज्य दूत ने शुक्रवार शाम को मुख्यमंत्री से उनके निवास पर मुलाकात की और इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव संजय शुक्ला भी मौजूद थे. सेरे-चार्लेट ने सबसे पहले राज्य पर्यटन बोर्ड के अधिकारियों से मुलाकात की तथा फ्रांस और मध्यप्रदेश के बीच सांस्कृतिक एवं पर्यटन क्षेत्र में आदान-प्रदान को बढ़ावा देने की संभावनाओं पर चर्चा की.

Advertisement

मध्य प्रदेश में पर्यटन की संभावनाएं

मध्यप्रदेश अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और आश्चर्यजनक परिदृश्यों के लिए जाना जाता है. भेड़ाघाट, सांची, भीमबेटका और खजुराहो फ्रांसीसी पर्यटकों के बीच लोकप्रिय हैं. अधिकारी ने बताया, ‘‘राज्य फ्रांस के साथ अपने पर्यटन संबंधों को मजबूत करने के लिए तैयार है. फ्रांसीसी दूतावास और मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड संस्कृति और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मिलकर काम करेंगे.''

Advertisement
पर्यटन बोर्ड की अतिरिक्त प्रबंध निदेशक बिदिशा मुखर्जी के साथ बातचीत के दौरान सेरे-चार्लेट के नेतृत्व में फ्रांसीसी प्रतिनिधिमंडल ने सांस्कृतिक और पर्यटन क्षेत्र में आदान-प्रदान को बढ़ावा देने की संभावना पर चर्चा की. अधिकारी ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल में भारत में फ्रांसीसी संस्थान के निदेशक और शिक्षा, विज्ञान और संस्कृति के परामर्शदाता ग्रेगर ट्रूमेल और भारत में ‘एलायंस फ्रांसेइस नेटवर्क' के समन्वयक एमिली जैकामेंट शामिल थे.

उन्होंने बताया कि बातचीत के दौरान भारत के पर्यटन स्थलों का प्रचार-प्रसार, ‘टूर गाइड' को फ्रांसीसी भाषा में पारंगत बनाना और फ्रांसीसी कलाकारों को राज्य के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रदर्शन करने का अवसर देने जैसे बिंदुओं पर चर्चा की गई.

Advertisement

टूर गाइड्स को फ्रांसीसी भाषा की ट्रेनिंग

बिदिशा मुखर्जी ने बताया कि फ्रांसीसी दूतावास की मदद से मध्यप्रदेश में ‘टूर गाइड' को फ्रांसीसी भाषा में प्रशिक्षित किया जाएगा, ताकि वे फ्रांसीसी पर्यटकों का आसानी से मार्गदर्शन कर सकें और उनकी यात्रा को आसान बना सकें. उन्होंने बताया कि पर्यटन बोर्ड ने 19 ‘गाइड' को फ्रांसीसी भाषा का प्रशिक्षण दिया है तथा अब पर्यटन विभाग के होटलों और रिसॉर्ट्स में काम करने वाले ‘फ्रंट ऑफिस एग्जीक्यूटिव', ‘रिसेप्शनिस्ट' और अन्य लाभार्थियों को भी इस भाषा में दक्ष बनाया जाएगा. मुखर्जी ने फ्रांसीसी फिल्म निर्माताओं और निर्देशकों को मध्यप्रदेश में शूटिंग के लिए आमंत्रित किया और कहा कि मध्यप्रदेश में आयोजित प्रमुख कार्यक्रमों में फ्रांस के कलाकारों को आमंत्रित किया जाएगा और राज्य के कलाकार फ्रांस में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी हिस्सा बनेंगे.

यह भी पढ़ें : Madhya Pradesh Day: 4 दिनों तक उत्साह से मनाया जाएगा MP का 69वां स्थापना दिवस, CM ने बताया ये है प्लान

यह भी पढ़ें : दिवाली से पहले MP को 20,000 करोड़ रुपये के रोड़ प्रोजेक्ट्स का गिफ्ट, गडकरी ने भोपाल में की थी घोषणा

यह भी पढ़ें : Fertilizer Crisis: कृषि मंत्री ने कहा-किसान परेशान न हों, MP में मौजूद है पर्याप्त खाद स्टॉक, ऐसे हैं आंकड़े

यह भी पढ़ें : Diwali 2024: छत्तीसगढ़ में एक हफ्ते पहले हो गई दिवाली पूजा, धमतरी के गांव की क्या है परंपरा?