CM मोहन यादव का मऊगंज दौरा; 241 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन

CM Mohan Yadav Mauganj Visit: मुख्यमंत्री मोहन यादव 7 सितंबर को मऊगंज दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे 241 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
CM मोहन यादव का मऊगंज दौरा; 241 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन

Mauganj News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 7 सितम्बर को एक दिवसीय दौरे पर मऊगंज जिला पहुंचेंगे. इस दौरे के दौरान वे पर्यटन स्थल बहुती जलप्रपात का अवलोकन करेंगे तथा देवतालाब स्थित प्राचीन शिव मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री देवतालाब में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे, जहां वे 241.33 करोड़ रुपये से अधिक की विकासपरक परियोजनाओं का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे. मुख्यमंत्री के दौरे से पहले कमिश्नर बीएस जामोद एवं डीआईजी राजेश सिंह चंदेल ने कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण किया. कमिश्नर ने मंदिर परिसर की साफ-सफाई और साज-सज्जा के लिए भी अधिकारियों को कहा. निरीक्षण के दौरान कलेक्टर मऊगंज संजय कुमार जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह, जिला पंचायत सीईओ मेहताब सिंह गुर्जर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.

करोड़ों की परियोजनाओं का लोकार्पण

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़क) के 19.45 करोड़ के तीन कार्यों, लोक निर्माण (भवन) के 15.99 करोड़ के दो कार्यों का शुभारंभ करेंगे. इसके अलावा 1.56 करोड़ की लागत से निर्मित मध्यप्रदेश पुलिस आवास एवं अधोसंरचना विकास निगम के भवन तथा 50 लाख रुपये की लागत से बने गृह निर्माण मंडल के कार्य का लोकार्पण भी करेंगे.

इस अवसर पर मुख्यमंत्री 133.98 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली 11 नई सड़कों का भूमिपूजन करेंगे. साथ ही 50.37 करोड़ रुपये और 18.28 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होने वाले भवनों तथा एक करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले पशुपालन विभाग के नवीन कार्यालय एवं पॉलीक्लीनिक भवन की आधारशिला रखेंगे.

मुख्यमंत्री जिन सड़कों का भूमिपूजन करेंगे, उनमें खर्रा से मऊगंज वाया बेलहा-नानकार-चमड़िया, पर्वा, मगनिया, बैजला, करही, पहरखा, सैलया, पन्नीमार्ग, खटखरी फोरलेन वाईपास, घोरहा से खुजवा-हरूआ, सूजी से अर्जन कहुआ, रघुनाथगंज से मनिकवार वाया पलिया शुकलान, करौदहा, मिसिरगवां, गंगेव-उमरिया-गेरूआरी, देवरा फरेदा से मनिकवार, कोरिगवा अस्पताल से मौलिया नरैनी, डगडौआ एनएच से सतखरा, फुलहा से झूसी तथा देवतालाब नईगढ़ी रोड से गनिगवां तक के मार्ग शामिल हैं. इसके साथ ही मऊगंज संयुक्त जिला कार्यालय, राजस्व विभाग अधिकारियों के आवास गृह, सर्किट हाउस तथा देवतालाब शासकीय महाविद्यालय में स्टेडियम निर्माण कार्य की आधारशिला रखी जाएगी.

यह भी पढ़ें : MP की हर ग्राम पंचायत में बनेंगे व्यवस्थित श्मशानघाट; 5वें राज्य वित्त आयोग मद से होगा काम, आदेश जारी

Advertisement

यह भी पढ़ें : MP Bhulekh Portal: मध्यप्रदेश भूलेख पोर्टल जीआईएस 2.0 लॉन्च; जानिए नये वर्जन मिलेगी क्या सुविधाएं

यह भी पढ़ें : Indian Railways: मिजोरम को पहली बार राष्ट्रीय रेल नेटवर्क से जोड़ने का ऐतिहासिक काम पूरा, पीएम मोदी करेंगे लोकार्पण

यह भी पढ़ें : PM Awas Yojana: 31 हजार 861 आवासों की मंजूरी, गणेश चतुर्थी पर 10000 हितग्राहियों का सपना हुआ साकार

Advertisement