'चायवाले' बन गए मोहन यादव! सतना में CM ने खुद चाय बना कर लोगों को पिलाई

CM Mohan Yadav Making Chai: सीएम ने अदरक कूटकर गरमा गरम चाय बनाई और लोगों को भी पिलाई. इस दौरान पत्नी मजाक करते हुए बोली, 'मुझे तो कभी चाय बनाकर नहीं पिलाई.'

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

CM Mohan Yadav Making Chai on Tea Stall: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री का नया अंदाज देखने को मिला. हालांकि सीएम के इस अंदाज को देखकर हर कोई हैरान रह गया. दरअसल, सीएम मोहन यादव चित्रकूट में एक टपरी को देखकर खुद को रोक नहीं पाए और  दुकान पर चाय बनाने लगे, जिसकी वीडियो भी जमकर वायरल हो रही है. वीडियो में सीएम यादव अदरक वाली चाय बनाते दिख रहे हैं. ये वीडियो  सतना जिले के चित्रकूट में कामदगिरी पर्वत की परिक्रमा के दौरान की है. सीएम मोहन यादव अदरक वाली चाय लोगों को पिलाई. साथ में खुद भी चाय का लुत्फ उठाया.

सीएम ने अदरक कूटकर गरमा गरम चाय बनाई और लोगों को भी पिलाई. इस दौरान सीएम मोहन यादव की पत्नी सीमा यादव भी चाय बनाने में अपने पति का सहयोग करती नजर आईं. 

हालांकि जब सीएम मोहन यादव चाय बना रहे थे, तो उनकी पत्नी ने मजाक करते हुए कहा, 'मुझे तो कभी चाय बनाकर नहीं पिलाई' इस पर मुख्यमंत्री ने मुस्कराते हुए जवाब दिया, 'ये हमारी बहन है. तुम थोड़ी हो. बहन के लिए चाय बनाएंगे.' pf उन्होंने अपनी पत्नी से कही, तो वहां मौजूद लोग ठहाके लगाने लगे. 

सीएम ने सोशल मीडिया में किया पोस्ट

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर अपनी चाय बनाने वाली वीडियो पोस्ट की. साथ ही उन्होंने लिखा, 'आज की चाय बहन नहीं भाई बनाएगा.'

Advertisement

दरअसल, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव दो दिन के चित्रकूट दौरे पर हैं. रविवार को अपनी पत्नी के साथ चित्रकूट में भगवान कामता नाथ के दर्शन किए. इस दौरान सीएम ने कामदगिरी पर्वत के चारों ओर परिक्रमा लगाई. वहीं परिक्रमा मार्ग पर राधा कृष्ण मंदिर के नीचे एक चाय की दुकान देखकर मुख्यमंत्री अपने आप को रोक नहीं पाए और दुकान में जाकर खुद चाय बनाने लगे. 

ये भी पढ़े: 'पंचायत' की टीम को भाया छत्तीसगढ़, इस जगह पर होगी वेब सीरीज 'ग्राम-चिकित्सालय' की शूटिंग, CM साय ने दिया मुहूर्त-शॉट का क्लैप

Advertisement