Delhi Assembly Poll 2025: केजरीवाल के गढ़ में सीएम मोहन यादव, आज दिल्ली में चुनाव प्रचार करेंगे मुख्यमंत्री

Delhi Election Campaign: मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव पश्चिमी दिल्ली में चुनाव प्रचार की कमान संभालेंगे. सीएम शाम 5 बजे पश्चिमी दिल्ली के मादीपुर विधानसभा सीट के मादीपुर ग्राम सभा चौपाल में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद वो रोहिणी विधानसभा सीट के लिए जी- ब्लॉक सेक्टर-15 में जनसभा करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
MP CM Dr. Mohan Yadav

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए चुनाव प्रचार के लिए मध्य प्रदेश सीएम डा. मोहन यादव आज दिल्ली रवाना होंगे. सीएम दिल्ली के दो विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे. मुख्यमंत्री आज दोपहर डुमना एयरपोर्ट जबलपुर से दिल्ली रवाना होंगे और शाम को दिल्ली में चुनाव प्रचार की कमान संभालेंगे.

मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव पश्चिमी दिल्ली में चुनाव प्रचार की कमान संभालेंगे. सीएम शाम 5 बजे पश्चिमी दिल्ली के मादीपुर विधानसभा सीट के मादीपुर ग्राम सभा चौपाल में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद वो रोहिणी विधानसभा सीट के लिए जी- ब्लॉक सेक्टर-15 में जनसभा करेंगे.

दिल्ली में दो विधानसभा में चुनाव प्रचार करेंगे मुख्यमंत्री मोहन

मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव गुरुवार को दिल्ली में के दो विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार की कमान संभालेंगे. सीएम शाम 5 बजे पश्चिमी दिल्ली के मादीपुर विधानसभा सीट के मादीपुर ग्राम सभा चौपाल में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री मोहन रोहिणी विधानसभा सीट के लिए जी- ब्लॉक सेक्टर-15 में भी एक जनसभा करेंगे.

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान और 8 फरवरी को मतगणना

गौरतलब है दिल्ली विधानसभा चुनाव के मतदान अगले महीने की 5 तारीख यानी 5 फरवरी को कराए जाएंगे. दिल्ली की सरकार में पिछले एक दशक से काबिज आम आदमी पार्टी एक बार सत्ता में काबिज होने का सपना देख रही है, लेकिन इस बार दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने कमर कस रखी है. 

आम आदमी पार्टी को शराब घोटाला पहुंचा सकती है नुकसान

5 फरवरी को मतदान संपन्न होने के बाद मतगणना 8 फरवरी को होगा. मतगणना के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि दिल्ली में अगली सरकार किसकी बनेगी. एक दशक से दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी को दिल्ली शराब घोटाला चोट पहुंचा सकती है. दो बार प्रचंड बहुमत से सरकार बनाने आप सरकार को इस बार कम सीटों से समझौता करना पड़ सकता है.

Advertisement

Officer Bitiya: टीकमगढ़ की कविता ने YouTube से की पढ़ाई और डिप्टी कलेक्टर बन गई

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी ने 70 विधानसभा सीटों वाली दिल्ली विधानसभा के कुल 67 सीट जीत कर इतिहास रचा था. साल 2020 में हुई चुनाव में पार्टी दोबारा सरकार में लौटी. इस बार आम आदमी पार्टी 62 सीट जीते थे.

आम आदमी पार्टी को पहले जैसा परिणाम मिलना मुश्किल है

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में आम आदमी पार्टी को पहले जैसा परिणाम मिलना अपेक्षित नहीं है. दिल्ली शराब घोटाला, सीएम केजरीवाल के आवास पर खर्च हुए करोड़ों रुपए और पिछले 10 सालों से यमुना नदी की हालत ने उसकी साख पर डेंट लगाए हैं, जिससे पार्टी को इतिहास दोहराने में मुश्किल होगी.

शराब घोटाले में सीएम, डिप्टी सीएम व स्वास्थ्य मंत्री गए जेल

इस विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को सबसे बड़ी चोट दिल्ली शराब घोटाले से लगेगी, जिसके चलते पूर्व सीएम केजरीवाल समेत पार्टी के तीन बड़े नेताओं को तिहाड़ की यात्रा करनी पड़ी थी. इनमें खुद पूर्व अरविंद केजरीवाल, पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन शामिल हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- उपराष्ट्रपति ने फिर चेताया, बोले- 'समान नागरिक संहिता कानून ही है एकमात्र समाधान'