CM मोहन का कटनी दौरा; 233 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का भूमि-पूजन व लोकार्पण, मिलेंगी ये सौगातें

CM मोहन यादव कटनी में 106.18 करोड़ रुपये के 19 विकास कार्यों का लोकार्पण और 127.64 करोड़ रुपये के 14 विकास कार्यों का भूमि-पूजन करेंगे. मुख्यमंत्री हितग्राहियों को हितलाभों का वितरण भी करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
CM मोहन का कटनी दौरा; 233 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का भूमि-पूजन व लोकार्पण, मिलेंगी ये सौगातें

Katni News CM Mohan Yadav Visit: मध्य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री डॉ मोहन (CM Dr Mohan Yadav) यादव गुरुवार 18 सितंबर को कटनी (Katni) जिले के बड़वारा विकासखंड मुख्‍यालय में बड़वारा और विकासखंड रीठी में नवनिर्मित सांदीपनि स्‍कूल भवनों के लोकार्पण सहित 233.82 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात देंगे. CM मोहन यादव यहां 106.18 करोड़ रुपये के 19 विकास कार्यों का लोकार्पण और 127.64 करोड़ रुपये के 14 विकास कार्यों का भूमि-पूजन करेंगे. मुख्यमंत्री हितग्राहियों को हितलाभों का वितरण भी करेंगे.

इनको मिलेंगी सौगातें

मुख्‍यमंत्री डॉ मोहन यादव बड़वारा में मुख्‍यमंत्री नि:शुल्‍क स्‍कूटी वितरण योजना, लाड़ली लक्ष्‍मी छात्रवृत्ति राशि, मुख्‍यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, ग्रामीण आजीविका मिशन और ई-कृषि यंत्रीकरण अनुदान योजनांतर्गत हितग्राहियों को लाभान्वित करेंगे. मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव सेवा पखवाड़ा अभियान की थीम पर आयोजित प्रदर्शनी को भी देखेंगे. प्रदर्शनी में राष्‍ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत वोकल फॉर लोकल की भावना को सशक्‍त करने के उद्देश्य से स्‍व-सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्‍पादों और जिला व्यापार एवं उद्योग केन्‍द्र के द्वारा एक जिला एक उत्‍पाद के तहत कटनी सैंड स्‍टोन से निर्मित कलाकृतियों की प्रदर्शनी लगाई जायेगी.

इसके अलावा स्‍वास्‍थ्‍य विभाग द्वारा यहां विशेष शिविर लगाकर स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण, आयुष्‍मान कार्ड निर्माण और स्‍वस्‍थ्‍य नारी, सशक्‍त परिवार की थीम पर स्‍वास्‍थ्‍य एवं महिला बाल विकास द्वारा गैर संचारी रोगों की स्‍क्रीनिंग और श्री अन्‍न से निर्मित उत्‍पादों व खाद्य पदार्थों का भी प्रदर्शन किया जाएगा. सामाजिक न्‍याय विभाग द्वारा दिव्‍यांगजनों की ई-स्‍क्रीनिंग और कृत्रिम उपकरणों की प्रदर्शनी लगाई जायेगी.

वहीं नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा ‘स्‍वच्‍छता ही सेवा पखवाड़ा' को प्रदर्शित करने वाली गतिविधियों को भी प्रदर्शित किया जाएगा. मुख्‍यमंत्री डॉ मोहन यादव यहां ‘एक पेड़ मां के नाम' एवं ‘एक बगिया मां के नाम' कार्यक्रम के तहत पौधारोपण करेंगे और छात्रों की कक्षा में पहुंच कर चर्चा करेंगे.

Advertisement

यह भी पढ़ें : PM Modi Speech: धार से PM मोदी ने कहा- दिल की बात समझ लेता हूं जी... ये नया भारत है घर में घुस कर मारता है

यह भी पढ़ें : MP में यहां मिला 1 लाख 33 हजार 785 टन सोने का भंडार, पहली बार गोल्ड ब्लॉक की नीलामी हुई पूरी

Advertisement

यह भी पढ़ें : PM Mitra Park In MP: "धार से MP के विकास को नई रफ्तार"; PM मोदी ने किया पहले "पीएम मित्र पार्क" का शिलान्यास

यह भी पढ़ें : Modi Sarkar Schemes: 11 स्कीम जिससे आम आदमी को मिली राहत, जानिए मोदी सरकार की महत्वपूर्ण योजनाएं

Advertisement
Topics mentioned in this article