Sandipani school inaugurated in Jawad: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने नीमचवासियों को करोड़ों की सौगात दी है. साथ ही जावद में सीएम राइज स्कूल (महर्षि सांदीपनि विद्यालय) का शुभारंभ किया है. 37.11 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित इस विद्यालय में करीब 1700 विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण करेंगे.
सांदीपनि विद्यालय जावद की खासियत
यह विद्यालय मध्य प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना का हिस्सा है, जिसे वर्ष 2022-23 में सीएम राइज स्कूल के रूप में शुरू किया गया था. अब इसे महर्षि सांदीपनि विद्यालय के नाम से जाना जाता है. इस विद्यालय में आधुनिक सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया है. यहां स्टीम प्रयोगशाला, आईसीटी लैब, स्मार्ट क्लासरूम और वोकेशनल लैब हैं. सरकार ने पूर्व में सीएम राइज स्कूल का नाम बदलकर का महर्षि सांदीपनि विद्यालय करने का ऐलान किया था.
संगीत कक्ष, नृत्य कक्ष और पुस्तकालय की सुविधा
इसके अलावा खेलकूद के लिए मल्टीपरपज कोर्ट्स और इनडोर जिम की सुविधा है. वहीं विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए संगीत कक्ष, नृत्य कक्ष और पुस्तकालय भी बनाए गए हैं.
नीमच में 12 सांदीपनि विद्यालय किए गए शुरू
बता दें कि मध्य प्रदेश के नीमच जिले में पहले चरण में 4 सांदीपनि विद्यालय शुरू किए गए. इनमें से 2 जावद विधानसभा क्षेत्र में स्थित हैं. वहीं दूसरे चरण में 8 और विद्यालय शुरू किए गए हैं, जिनमें से 5 जावद विधानसभा क्षेत्र में स्थित हैं.
सांदीपनि विद्यालय जावद का उद्घाटन के अलावा सीएम ने विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन भी किया. वहीं नीमच पहुंचने से पहले सीएम ने वन्यप्रेमियों व प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई दी.
सीएम मोहन यादव ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा कि प्रधानमंत्री ने एशिया महाद्वीप में चीता पुनर्स्थापना का सफल प्रयास सितंबर 2022 में भारत के हृदयप्रदेश, मध्यप्रदेश में किया गया था. यह हमारा सौभाग्य है कि पूरे एशिया में चीतों की पुनर्स्थापना के लिए सबसे अनुकूल परिस्थितियां हमारे देश और विशेष रूप से मध्य प्रदेश में है. प्रधानमंत्री के आशीर्वाद से श्योपुर के कूनो में चीतों की पुनर्स्थापना के बाद, आज मंदसौर के गांधी सागर अभयारण्य के खुले जंगल में दो चीते पुनर्स्थापित जाएंगे. सभी वन्यप्रेमियों व प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई!