सीएम मोहन ने एमपी को दी बड़ी सौगात, कहा- टीकमगढ़ के माथे पर विकास का टीका लग रहा

CM Dr. Mohan Yadav : टीकमगढ़ के लिए रविवार का दिन काफी खास रहा है. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने टीकमगढ़ जिले के लिये 105 करोड़ 63 लाख रुपये की लागत के 120 विकास कार्यों का भूमि-पूजन और लोकार्पण किया. जानें अपने संबोधन में सीएम ने और क्या कहा...

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सीएम मोहन ने एमपी को दी बड़ी सौगात, कहा- टीकमगढ़ के माथे पर विकास का टीका लग रहा

Tikamgarh Development News : मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले के लिए 22 दिसंबर की तारीख काफी खास रही है. क्योंकि इस दिन एक दो नहीं बल्कि 120 विकास कार्यों का भूमि-पूजन और लोकार्पण सीएम डॉ. मोहन यादव ने किया. सीएम ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "टीकमगढ़ के माथे पर विकास का तिलक लग रहा है. जिले में अब कभी सूखे की समस्या नहीं होगी. देश की पहली नदी जोड़ो परियोजना से टीकमगढ़ ही नहीं बल्कि पूरे बुंदेलखंड की तस्वीर  बदलेगी. बहुप्रतीक्षित केन-बेतवा लिंक राष्ट्रीय परियोजना से वृहद स्तर पर सिंचाई एवं पेयजल सुविधा मिलेगी. साथ ही बिजली उत्पादन, फसलों की पैदावार एवं पर्यटन क्षेत्र में विकास से नागरिकों का जीवन खुशहाल होगा. बता दें, रविवार को जिले की जतारा तहसील में आयोजित जन-कल्याण पर्व सह किसान सम्मेलन कार्यक्रम में सीएम शामिल हुए.

25 दिसंबर को होगा भूमि-पूजन का कार्यक्रम

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने टीकमगढ़ जिले के लिये 105 करोड़ 63 लाख रुपये की लागत के 120 विकास कार्यों का भूमि-पूजन और लोकार्पण किया. साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित किसानों को लड्डू खिलाकर 25 दिसंबर को खजुराहो में आयोजित होने वाले केन-बेतवा लिंक परियोजना के भूमि-पूजन कार्यक्रम के लिये आमंत्रित किया.

'एक लाख करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत' 

Advertisement

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश उन्नति के पथ पर अग्रसर है. केन-बेतवा लिंक परियोजना के लिए एक लाख करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई. भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी वाजपेयी के नदी जोड़ने की परिकल्पना को साकार करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी 25 दिसंबर को राष्ट्रीय महत्व की केन-बेतवा लिंक परियोजना का छतरपुर जिले के खजुराहो में भूमिपूजन करेंगे. परियोजना के साकार रूप लेने पर बुंदेलखंड हरा-भरा और समृद्धशाली बनेगा और इससे क्षेत्र में होने वाला पलायन भी रुकेगा.

ये भी पढ़ें- CG : राम वन गमन पथ का प्रवेश द्वार जानें क्यों है खास, प्रदेश के इन दस पर्यटन स्थलों की बदलेगी तस्वीर

Advertisement

लगाई गई ये प्रदर्शनी 

मुख्यमंत्री ने आमजनों को वृहद परियोजना के शुभारंभ अवसर पर खजुराहो में आमंत्रित किया और सभी उपस्थित जनों को मुट्ठी बांधकर परियोजना के भूमिपूजन कार्यक्रम में आने का संकल्प दिलाया. मुख्यमंत्री डॉ. यादव के टीकमगढ़ जिले के प्रवास के दौरान जतारा में कार्यक्रम स्थल पर केन-बेतवा लिंक परियोजना का मॉडल और जनकल्याण एवं विकास पर आधारित प्रदर्शनी भी लगाई गई. साथ ही जिला प्रशासन के निर्देशन में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए.

ये भी पढ़ें- MPPSC Aspirants Protest: प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों से क्या बोले सीएम यादव? इन मांगों पर बनी सहमति