'चुनाव को छोड़कर एमपी में जंगल सफारी का लुत्फ ले रहे थे', बिहार चुनाव परिणाम पर राहुल गांधी पर CM मोहन का पंच

Attacked On Rahul Gandhi:बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में स्टार प्रचारक रहे सीएम मोहन यादव ने बिहार में करीब 26 विधानसभा सीटों पर एनडीए उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार किया था. अभी तक के रूझानों में सीएम मोहन द्वारा किए गए चुनावी कैंपेनिंग के 26 में से 21 सीटों पर एनडीए जीतती दिख रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
CM MOHAN YADAV ATTACKED ON RAHUL GANDHI, AFTER HISTORIC WIN OF NDA IN BIHAR ASSEMBLY ELECTION RESULT TRENDS
इंदौर:

Bihar Assembly Result 2025: रूझानों में एनडीए घटक दल की प्रचंड जीत पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने राहुल गांधी पर तगड़ा पंच किया है. बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए के पक्ष में आए ऐतिहासिक रुझान पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री ने का चुनाव परिणाम पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व की शक्ति का परिचायक हैं. इससे एक बार फिर एनडीए का बिहार की सत्ता में आना तय हो गया है.

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में स्टार प्रचारक रहे सीएम मोहन यादव ने बिहार में करीब 26 विधानसभा सीटों पर एनडीए उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार किया था. अभी तक के रूझानों में सीएम मोहन द्वारा किए गए चुनावी कैंपेनिंग के 26 में से 21 सीटों पर एनडीए जीतती दिख रही है.

ये भी पढ़ें-बिहार में प्रचंड जीत की ओर NDA, जिन 26 सीटों पर सीएम मोहन ने किया था प्रचार, उसमें से 21 पर आगे चल रही एनडीए

हरियाणा, महाराष्ट्र और दिल्ली के बाद बिहार में एक बार फिर राजग की जीत हो रही है

बिहार में एनडीए के उम्दा प्रदर्शन पर प्रसन्नता जताते हुए सीएम मोहन ने इंदौर में कहा कि, बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व की ताकत बता रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि, हरियाणा, महाराष्ट्र और दिल्ली के बाद बिहार में एक बार फिर राजग की जीत हो रही है. यह मोदी के नेतृत्व का कमाल है.

परिणाम को देख कांग्रेस हमेशा की तरह खिसियानी बिल्ली की तरह खंभा नोच रही है

मुख्यमंत्री मोहन ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचार के दौरान उन्होंने पहले ही भांप लिया था कि चारों ओर सियासी माहौल राजग के वास्ते अनुकूल था, जिसका लाभ मतगणना के रुझान में नजर आ रहा है. उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम को देखकर कांग्रेस हमेशा की तरह ‘‘खिसियानी बिल्ली की तरह खंभा नोच रही है.

ये भी पढ़ें-करोड़ों की कमाई को त्याग बेटा-बेटी के साथ ओसवाल परिवार लेगा संन्यास, 16 जनवरी को लेंगे जैनेश्वरी दीक्षा!

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री मोहन ने कहा कि, ‘‘बिहार में विधानसभा चुनाव जारी रहने के दौरान कांग्रेस के राजकुमार (राहुल गांधी) मध्यप्रदेश में छुट्टी मना रहे थे. कांग्रेस को (चुनाव परिणाम पर) कुछ भी बोलने का अधिकार नहीं है.'

शादी के लिए बैंड-बाजा, घोड़ीवाला और बाराती तैयार थे, लेकिन दूल्हा ही भाग गया

सीएम मोहन ने राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि, शादी के लिए बैंड-बाजा, घोड़ीवाला और बाराती तैयार थे, लेकिन दूल्हा ही भाग गया, वह बिहार का चुनाव छोड़कर मध्यप्रदेश क्यों आए?'' कांग्रेस के जिलाध्यक्षों के प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करने मध्यप्रदेश के पचमढ़ी पहुंचे राहुल गांधी ने नौ नवंबर को जंगल सफारी का लुत्फ भी उठाया था.

Advertisement

ये भी पढ़ें-फज्र की नमाज के साथ शुरू हुआ 78वां तब्लीगी इज्तिमा, धार्मिक सम्मेलन में शामिल होंगे 12 लाख से अधिक जायरीन