Mohan Yadav Lashed Out at Congress : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री मोहन यादव मंगलवार (CM Mohan Yadav) को मैहर (Maihar) जिला पहुंचें. CM यादव मैहर ज़िले में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार गणेश सिंह (Ganesh Singh) के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान CM यादव ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. CM ने जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया. मोहन यादव ने कहा कि कांग्रेस ने हमारे देवी-देवताओं को अपनानित करके कुछ लोगों को खुश करने का काम किया है. इसके चलते हमारा धर्म अपमानित हुआ है. हमारे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नेतृत्व है. PM मोदी का एकमात्र नारा है देश में रहने वाले हिंदू हो या मुसलमान, संविधान सबके लिए एक समान.
CM यादव ने कांग्रेस पर साधा निशाना
इसके आगे CM यादव ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का पालन करने की बात कही. उन्होंने कांग्रेस के मदन मोहन मालवीय और बाल गंगाधर तिलक का ज़िक्र करते हुए कहा कि एक वो दौर था जब कांग्रेस ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की स्थापना और गणेश उत्सव स्थापित किए थे... लेकिन मौजूदा समय में कांग्रेस पार्टी से एक-एक करके हिंदू धर्म को अपनानित करने वाले सभी सामने आ रहे हैं.
ऐतिहासिक होगी इस बार की रामनवमी
जानकारी के लिए बता दें कि CM यादव ने मंगलवार को मैहर के मां शारदा मंदिर में पूजा-अर्चना की. इस दौरान उन्होंने कहा कि जब हम सबके कल्याण की कामना करते हैं. परमात्मा और देवी कृपा के माध्यम से सभी बाधाएं अपने आप दूर हो जाती है. CM ने कहा कि इस बार की रामनवमी 500 साल के बाद ऐतिहासिक होगी, क्योंकि रामलला अपने भव्य मंदिर में विराजित हो गए हैं और अब रामलला अपने गर्भगृह में मुस्कुराएंगे.
पढ़ने के लिए क्लिक करें :
मालकिन के घर में हुई 50 लाख की डकैती ! शातिर नौकर ही निकला वारदात का मास्टरमाइंड