मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा (NEET) की तैयारी कर रही बिटिया अनामिका बैगा की कोचिंग एवं पढ़ाई में हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया है. मुख्यमंत्री डॉ यादव के सीधी प्रवास के दौरान शुक्रवार को अनामिका ने उनसे भेंटकर पढ़ाई में मदद के लिए अनुरोध किया था, जिसके बाद संवेदनशील मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने नीट की तैयारी के लिए अनामिका को कोचिंग की पढ़ाई और छात्रावास सुविधा के लिए उचित व्यवस्था के निर्देश दिए.
मुख्यमंत्री की इस मानवीय और प्रेरणादायक पहल से अनामिका बैगा बेहद प्रसन्न है. यह पहल न केवल एक जनजातीय बिटिया के सपनों को नई उड़ान देगी, बल्कि यह भी दर्शाती है कि राज्य सरकार प्रतिभा, परिश्रम और संकल्प को पूरा सहयोग देने के लिए सदैव तत्पर है.
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि बिटिया अनामिका के लिए आगे भी मेडिकल कॉलेज में प्रवेश होने पर राज्य सरकार की ओर से हर संभव सहायता दी जाएगी. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने विश्वास व्यक्त किया कि एक दिन अनामिका सुप्रसिद्ध चिकित्सक बनकर प्रदेश का नाम रोशन करेगी.
मुख्यमंत्री डॉ. यादव के निर्देशों के पालन में कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी ने अनामिका बैगा से मुलाकात की. कलेक्टर ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत शैलेन्द्र सिंह सोलंकी को निर्देशित किया कि अनामिका को NEET की तैयारी के लिए आवश्यक पुस्तकें, कोचिंग और छात्रावास की व्यवस्था शीघ्र सुनिश्चित की जाए.
साथ ही अनामिका तथा उनके पिता रामकुमार बैगा से अन्य आवश्यक सुविधाओं के संबंध में जानकारी लेकर उपखंड अधिकारी कुसमी और जनजातीय कार्य विभाग को परीक्षण कर उसे सभी पात्र हितग्राहीमूलक योजनाओं से जोड़ने के निर्देश भी दिए गए.
ये भी पढ़ें- सीधी में CM से मिलने को चीखती रही बेटी, सुरक्षा कर्मियों ने रोका तो फफक- फफक रोई; मीडिया को बताई अपनी दास्तां