CM Mohan Yadav in Kolkata: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कोलकाता में "इन्वेस्टमेंट अपॉर्च्युनिटी इन मध्यप्रदेश" में निवेश के लिए आयोजित इंटरैक्टिव सेशन में कहा कि भारत के बदलते दौर की नई तस्वीर बनाने में सबसे बड़ी भूमिका कोलकाता शहर की है. स्वामी विवेकानंद ने लगभग 200 साल पहले यह कल्पना कर दी थी कि 21वीं शताब्दी भारत की होगी. यह केवल बंगाल की माटी ही कर सकती है.
नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने 1923 में आईसीएस की परीक्षा पास करके भारत को गौरव दिलाया. उन्होंने युवाओं की हिम्मत बढ़ाई और यह संदेश दिया कि भारतीय युवा किसी से कम नहीं हैं. सीएम डॉ यादव ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने अपनी दूरदृष्टि से बंगाल के विभाजन के समय ही इस कष्ट को पहचान लिया था कि यह केवल बंगाल का विभाजन नहीं, बल्कि एक बड़ा षड्यंत्र है. उन्होंने देश विभाजन के साथ-साथ धारा 370 के खतरे को भी पहचाना. यह केवल एक युगदृष्टा ही जान सकता था.
देश की आजादी के बाद पहली बार जब संविधान में धारा 370 जोड़ी गई, तब भी उन्होंने इसका विरोध किया था. डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने अपने हर कदम से उस समय के निर्णयों को दुनिया के सामने लाने में बड़ा योगदान दिया. आज यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने उस कलंक से देश को मुक्त कर एक नए प्रकार का भारत दुनिया के सामने खड़ा कर दिया है.
पीएम मोदी के बिना मंच अधूरा
सीएम ने आगे कहा कि आज हम यह भी देख रहे हैं कि विश्व के किसी भी मंच पर यदि पीएम मोदी नहीं होते तो वह मंच अधूरा लगता है. अंधेरी रात में कितने भी तारे टिमटिमाएं, लेकिन जब सूर्य का उदय होता है तो हमें उसका एहसास होता है.
आत्मनिर्भरता और स्वदेशी के बल पर भारत ने जो राह बनाई है, वह अपने आप में ऊर्जा से परिपूर्ण है, भविष्य के विश्वास के प्रति आशावान है और दुनिया में नंबर वन स्थान पर पहुंचने के लिए कृत-संकल्पित है.
देश को आर्थिक मजबूती को ओर ले जा रहे
मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सरकार के माध्यम से व्यापार और व्यवसाय को बढ़ावा देते हुए देश को आर्थिक मजबूती की ओर लेकर जा रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश गरीबों, युवाओं, किसानों, महिलाओं और व्यवसायियों के हित सुरक्षित करते हुए हर चुनौती का सामना करने के लिए तैयार है.
2023 में जब हमारी सरकार बनी तो हमने अपने सभी व्यापार और व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए लोकहितैषी नीतियां . ये नीतियां उद्योगपतियों को व्यापार बढ़ाने, व्यापारियों की सुविधा और सुशासन की दिशा में आगे ले जाती हैं.
मैं गारंटी देता हूं...
सीएम ने कहा कि मध्य प्रदेश शांति का टापू है. यहां कभी कोई लेबर हड़ताल नहीं होती. मैं गारंटी के साथ कह सकता हूं कि आप मध्य प्रदेश में उद्योग लगाइए. आप बंगाल में बैठे रहिए, वहां फैक्ट्री चलती रहेगी. आप यहां से कंट्रोल कीजिए.
देश के मध्य में होने के कारण उत्तर, दक्षिण, पूरब और पश्चिम की कनेक्टिविटी सरलता से मिलती है, जिससे आप अपने प्रोडक्ट को पूरे देश में फैला सकते हैं.
सबसे शुद्ध और जैविक कॉटन अगर कहीं है तो वह मध्य प्रदेश में है. प्रधानमंत्री जब पीएम मित्र पार्क का भूमि-पूजन करने आ रहे हैं तो वहां प्लांट के पैसे हम आपसे नहीं ले रहे हैं. मैं आज के इस अवसर पर आप सभी का स्वागत करता हूं और राज्य का मुख्यमंत्री होने के नाते आप सभी को निमंत्रण देता हूं.
ये भी पढ़ें- इंदौर के MY अस्पताल में चूहा कांड के बाद बड़ा एक्शन, पेडियाट्रिक HOD डॉ ब्रजेश को हटाया