हॉकी से लेकर रोइंग तक के खिलाड़ियों को MP सरकार करेगी सम्मानित, जानिए किसे मिलेगा कौन सा पुरस्कार?

MP Hindi News: सम्मान समारोह में 38वें नेशनल गेम्स 2025 के 34 स्वर्ण पदक विजेता, 25 रजत और 23 कास्य पदक विजेता, कुल 82 पदक विजेताओं को भी सम्मानित किया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh News: एमपी के मुख्यमंत्री मोहन यादव मंगलवार, 5 अगस्त को मध्य प्रदेश शिखर खेल अलंकरण व 38वें नेशनल गेम्स 2025 के पदक विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे. यह समारोह राजधानी भोपाल स्थित रवीन्द्र भवन में आज शाम 5 बजे से आयोजित होगा. इस कार्यक्रम में 11 खिलाड़ियों को एकलव्य पुरस्कार, 12 खिलाड़ियों को विक्रम पुरस्कार, 4  विश्वामित्र व लाइफटाइम एचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग करेंगे.

सम्मान समारोह में 38वें नेशनल गेम्स 2025 के 34 स्वर्ण पदक विजेता, 25 रजत और 23 कास्य पदक विजेता, कुल 82 पदक विजेताओं को भी सम्मानित किया जाएगा.

इन 4 खिलाड़ियों को मिलेगा लाइफटाइम अचीवमेंट\विश्वामित्र पुरस्कार 

पीजूष कांती बारोई (क्याकिंग कैनोइंग), अशोक कुमार यादव (तीरंदाजी), लोकेंद्र शर्मा (हॉकी), रतनलाल वर्मा (जिम्रास्टिक) लाइफटाइम अचीवमेंट

MP के ये खिलाड़ी एकलव्य पुरस्कार से सम्मानित

मध्य प्रदेश शिखर खेल अलंकरण, 38वें नेशनल गेम्स खिलाड़ी सम्मान समारोह के 11 खिलाड़ियों को एकलव्य पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. जिसमें रितुराज बुंदेला (शूटिंग), भूमि बघेल (क्वाकिंग कैनोइंग), कृष्णा मिश्रा (स्कैश), पूजा दांगी (फेंसिंग), प्रभाकर सिंह राजावत (रोइंग), नेहा ठाकुर (सेलिंग), प्रखर जोशी (तैराकी), अंकित पाल (हॉकी), गौरव पचौरी (पावरलिफ्टिंग), अर्जुन वास्कले (एथलेटिक्स), प्रियांशी प्रजापत (कुश्ती) शामिल हैं. 

इन 12 खिलाड़ियों को मिलेगा विक्रम पुरस्कार

ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर (शूटिंग), जाह्ववी श्रीवास्तव (क्याकिंग कैनोइंग), रागिनी मार्को (तीरंगाजी), शिवानी पवार (कुश्ती), श्रुति यादव (बॉक्सिंग), नीलू डाडिया (हॉकी), प्रवीण कुमार दवे (सॉफ्टबॉल), यामिनी मौर्य (जूडो), सचिन भार्गव (खो-खो), रूबिना फ्रांसिस (दिव्यांग शूटिंग), अपूर्व दुबे (पावर लिफ्टिंग), भावना डेहरिया (एडवेंचर स्पोर्ट्स).

ये भी पढ़े: बिलासपुर-रायपुर हाईवे की जर्जर स्थिति पर HC सख्त, प्रोजेक्ट मैनेजर को इसी रास्ते से यात्रा कर पेश होने का आदेश

Advertisement

Topics mentioned in this article