बुजुर्गो के लिए सीएम मोहन यादव का बड़ा फैसला, प्रशासन को दिए ये निर्देश

CM Dr Mohan Yadav News:  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव (Dr Mohan Yadav) ने प्रशासन को निर्देश दिया है कि वह उज्जैन, ओरछा, ओंकारेश्वर और चित्रकूट सहित राज्य के धार्मिक महत्व वाले स्थानों पर वृद्धाश्रम स्थापित करें.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

CM Dr Mohan Yadav News:  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव (Dr Mohan Yadav) ने प्रशासन को निर्देश दिया है कि वह उज्जैन, ओरछा, ओंकारेश्वर और चित्रकूट सहित राज्य के धार्मिक महत्व वाले स्थानों पर वृद्धाश्रम स्थापित करें. वहीं उन्होंने प्रशासन से बुजुर्गों के लिए आवश्यक सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने और वृद्धाश्रम में रहने वाले लोगों के लिए अस्पतालों में बिस्तर आरक्षित करने को भी कहा. 

मुख्यमंत्री ने गुरुवार को यहां आनंद धाम वृद्धाश्रम में रहने वालों के साथ दिवाली मनाई. इस अवसर पर उन्होंने कहा, "माता-पिता को भगवान के बाद दूसरा स्थान दिया जाता है। हालांकि मेरे माता-पिता देवलोक चले गए हैं, लेकिन आनंद धाम आकर मुझे ऐसा लगता है कि मैं अपने माता-पिता के साथ ही हूं."

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को दिया निर्देश

एक अधिकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को निर्देश दिया है कि वह उज्जैन, ओरछा, ओंकारेश्वर और चित्रकूट जैसे धार्मिक महत्व वाले स्थानों पर वृद्धाश्रम स्थापित करें, जिसमें बुजुर्गों के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं हों.

‘अस्पतालों में बिस्तर आरक्षित रखें'

सीएम यादव ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जरूरत पड़ने पर सरकारी आनंद धाम में रहने वाले बुजुर्गों के लिए अस्पतालों में बिस्तर आरक्षित रखें, खासकर उन लोगों के लिए जिनके बच्चे विदेश में काम करते हैं. सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग राज्य में 83 वृद्धाश्रम चलाता है. अधिकारी ने बताया कि बैतूल, गुना, झाबुआ, मुरैना, सिंगरौली, उमरिया, सतना, जबलपुर, खरगोन, टीकमगढ़ और सीधी में ऐसी ग्यारह नई सुविधाएं स्थापित की गई हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- अकेले मध्यप्रदेश में 91 लाख 'जनधन' खाते निष्क्रिय ! सरकार को करना होगा विचार

Topics mentioned in this article