MP News In Hindi : मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को प्रदेश को बड़ी सौगात दी. बड़वानी जिले की सेंधवा कृषि उपज मंडी परिसर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर जिले वासियों को खुशखबरी दी. इस दौरान सीएम ने 1402.74 करोड़ रुपये की लागत वाली सेंधवा माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना और 1088.24 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली निवाली माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना का भूमि-पूजन किया. मुख्यमंत्री ने दोनों परियोजनाओं का नामकरण करते हुये कहा कि सेंधवा माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना निमाड़ के गांधी श्री रामचंद्र विट्ठल के नाम पर और निवाली माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना का नाम टंटया मामा के नाम पर होगा.
'खेत को पानी और हर हाथ को काम देना हमारा संकल्प'
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि हर खेत को पानी और हर हाथ को रोजगार दिलाना हमारा संकल्प है. पारस के स्पर्श से लोहा जिस प्रकार सोना हो जाता है, उसी प्रकार धरती को पानी मिले तो वह सोना उगलती है. हम हर गांव तक और हर खेत तक पानी पहुंचाएंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि मां नर्मदा मध्यप्रदेश की जीवनदायिनी है और निमाड़ के लोगों को मां नर्मदा का आंचल मिला है. नर्मदा घाटी की इंदिरा सागर परियोजना और लोअर गोई परियोजना की नहरों से बड़वानी जिले में सूक्ष्म सिंचाई पहले से हो रही है.
'खरगोन में टंट्या मामा के नाम पर विश्वविद्यालय बनाया'
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि टंट्या मामा, भीमा नायक जैसे जनजातीय नायकों ने देश के स्वाभिमान के लिए अंग्रेजों से संघर्ष किया. उनके नाम से अंग्रेज थर्राते थे. रेल उन्हें प्रणाम करके आगे बढ़ती थी. हम उनके बलिदान को याद करते हैं और उन्हें नमन करते हैं. हमारी सरकार ने कार्यभार ग्रहण करने के 3 महीने के अल्प समय में ही खरगोन में टंट्या मामा के नाम पर विश्वविद्यालय बनाया. साथ ही निवाली में विद्युत उप केंद्र प्रारंभ करने और विभिन्न नवीन मार्गो के निर्माण की घोषणा भी की.
'शुरू होगा युवा शक्ति मिशन'
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा के प्रदेश में बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर सृजित किए जा रहे हैं. पलायन भी रुकेगा. बड़ी संख्या में सरकारी और निजी क्षेत्र में भर्तियां की जाएगी. स्वामी विवेकानंद जी के जन्म दिवस युवा दिवस से हम प्रदेश में युवा शक्ति मिशन शुरू कर रहे हैं.
सेंधवा माइक्रो परियोजना से 98 गांवों की भूमि होगी सिंचित
सेंधवा माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना से जिले के 98 ग्रामों में लगभग 44148.50 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा होगी. परियोजना से लगभग 53 हजार कृषक लाभान्वित होंगे। बड़वानी तहसील के ग्राम खेड़ी के समीप से नर्मदा नदी के जल को 2.70 मीटर व्यास की पाईप लाईन के माध्यम से 501 मीटर की उंचाई तक जल उद्वहन किया जाएगा.
निवाली से 87 ग्रामों में लगभग 33 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में होगी सिंचाई
निवाली माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना से जिले के 87 ग्रामों में लगभग 33 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी। परियोजना अंतर्गत तहसील पाटी के ग्राम बोरखेड़ी के समीप से नर्मदा नदी के जल को 2.60 मीटर व्यास की पाईप लाईन के माध्यम से 465 मीटर की उंचाई तक जल उद्वहन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- क्रिकेट में नाम रोशन करे विंध्य, तो ऐसे बना डाली रीवा जैगुआर टीम, जॉब भी देंगे बिरला !