MP News : ब्यौहारी में नाम बदलने की सीएम ने की घोषणा, 352 करोड़ के विकास कार्यों की दी सौगात

Madhya Pradesh News : शासकीय महाविद्यालय बाणसागर ब्यौहारी का नाम अब शहीद गोविन्द प्रसाद मिश्रा के नाम पर होगा. ये घोषणा सीएम डॉ. मोहन यादव ने की है. इस बीच सीएम ने 352 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
MP News : ब्यौहारी में नाम बदलने की सीएम ने की घोषणा, 352 करोड़ के विकास कार्यों की दी सौगात.

MP News in Hindi : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले वीर शहीदों की शहादत को नमन करते हुए शासकीय महाविद्यालय बाणसागर ब्यौहारी का नामकरण शहीद गोविन्द प्रसाद मिश्रा के नाम पर करने की घोषणा की. साथ ही उनकी धर्मपत्नी को शासकीय नौकरी देने की भी घोषणा की. मुख्यमंत्री डॉ. यादव शनिवार को जनकल्याण पर्व अन्तर्गत शहडोल जिले के ब्यौहारी में आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने समारोह में 31.68 करोड़ रुपये लागत के 22 विकास कार्यों का लोकार्पण किया. 320.7 करोड़ रुपये लागत के 40 विकास कार्यों का भूमि-पूजन किया. साथ ही विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं में हितलाभ भी वितरित किए.

'देश आर्थिक समृद्धि की ओर अग्रसर हो रहा'

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत का परचम पूरे विश्व में लहरा रहा है. देश आर्थिक समृद्धि की ओर अग्रसर हो रहा है. इंग्लैंड को पीछे छोड़ भारत देश आर्थिक शक्ति के रूप में उभरा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वामी विवेकानंद द्वारा कहा गया था कि 21वीं सदी भारत की होगी. प्रधानमंत्री मोदी ने इसे चरितार्थ करके दिखाया है.

Advertisement

'मालवा और बुंदेलखंड के हर खेत तक पानी पहुंचेगा'

मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश को पीएम मोदी के "हर हाथ को काम, हर खेत को पानी, जल ही जीवन" के मूल मंत्र से जोड़ा जाएगा. हमारे लिए यह हर्ष का विषय है कि प्रधानमंत्री 17 दिसंबर को पार्वती-कालीसिंध-चंबल नदी लिंक परियोजना और 25 दिसंबर को बुंदेलखंड क्षेत्र में केन-बेतवा नदी लिंक परियोजना की सौगात देंगे. इन परियोजनाओं से मालवा और बुंदेलखंड के हर खेत तक पानी पहुंचेगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें- 5041 करोड़ की सीतापुर-हनुमना सिंचाई परियोजना सहित मऊगंज को मिली ये सौगातें, CM ने जन कल्याण पर्व में कहा...

Advertisement

'वंचित रहे पात्र नागरिकों को चिन्हित करेंगे'

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर पीएम की प्रेरणा से "मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान" चलाया जा रहा है. 40 दिनों तक चलने वाले इस अभियान में घर-घर सर्वे कर शासकीय योजनाओं से वंचित रहे पात्र नागरिकों को चिन्हित कर उन्हें शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा. 

ये भी पढ़ें- ग्वालियर दुर्ग पर सजेगा सुरों का साज, उप राष्ट्रपति धनखड़ व CM यादव देंगे सौगातें