उज्जैन में दबंगों ने पिता-पुत्र पर चढ़ाया ट्रैक्टर , वृद्ध की मौत, बेटा गंभीर रूप से हुआ घायल

उज्जैन शहर से करीब 70 km दूर भाट पचलाना क्षेत्र के ग्राम माधोपुर निवासी जाकिर और उसका बेटा आशिक शुक्रवार शाम खेत पर काम कर रहा था. इसी दौरान इकबाल अपने भाई आशिक और पुत्र इरफान और अफजल के साथ वहां पहुंचा. यहां पुराने विवाद में दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई. इस पर गुस्से में इकबाल, उसके भाई और पुत्रों ने पंजा लगा ट्रैक्टर जाकिर और आशिक पर चढ़ा दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

मध्य प्रदेश के उज्जैन में जमीन विवाद में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक बीघा जमीन के विवाद में एक किसान ने भाई और दो बेटों के साथ मिलकर एक पिता-पुत्र को ट्रैक्टर से रौंद दिया. हादसे में वृद्ध की मौत हो गई, जबकि युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. मामले में भाटपचलाना पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

शहर से करीब 70 km दूर भाट पचलाना क्षेत्र के ग्राम माधोपुर निवासी जाकिर पटेल और इकबाल पटेल का एक बीघा जमीन को लेकर करीब 30 साल से विवाद चल रहा है. शुक्रवार शाम जाकिर और उसका बेटा आशिक खेत पर काम कर रहा था. इसी दौरान इकबाल अपने भाई आशिक और पुत्र इरफान और अफजल के साथ वहां पहुंचा. यहां पुराने विवाद में दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई. इस पर गुस्से में इकबाल, उसके भाई और पुत्रों ने पंजा लगा ट्रैक्टर जाकिर और आशिक पर चढ़ा दिया.

घटना में दोनों बाप-बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए. यह देखकर ग्रामीण उन्हें गीता देवी अस्पताल रतलाम ले गए, जहां डॉक्टरों ने जाकिर को मृत घोषित कर दिया. वहीं, उनके बेटे आशिक पटेल की हालत गंभीर बनी हुई है.

यह भी पढ़ें- बिहार चुनाव को लेकर कैलाश विजयवर्गीय की बड़ी भविष्यवाणी, बोले- नीतीश कुमार फिर बनेंगे मुख्यमंत्री

वारदात कर आरोपी फरार

मामले में भाट पचलाना थाना प्रभारी सत्येंद्र चौधरी ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद प्रारंभिक जांच में मामला पुरानी रंजिश और खेत के विवाद से जुड़ा पाया. बताया जा रहा है कि वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए हैं. घायल जाकिर की मौत होने पर उसका रतलाम में पीएम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया. मामले आरोपियों की तलाश की जा रही है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- धनतेरस पर दो बड़े सड़क हादसे, तीन की मौत एक दर्जन से ज्यादा लोगों के घायल होने से खुशियां मातम में हुई तब्दील

Topics mentioned in this article