IAS Association Service Meet 2025 Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) मप्र आईएएस एसोसिएशन सर्विस मीट-2025 (IAS Service Meet 2025) का शुभारंभ किया. इस मौके पर प्रशासन अकादमी में सीएम मोहन ने कहा कि "स्वामी विवेकानंद का विचार था कि 21वीं सदी भारत की होगी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रभावी नेतृत्व और मार्गदर्शन में आज विवेकानंद जी का यह स्वप्न साकार होता दिख रहा है. वर्तमान में विश्व का हर देश भारत से मित्रता करना चाहता है.
प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत अब हर चुनौती और परिस्थिति का सामना करने में सक्षम है. भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की भूमिका के आधार पर ही भारत आज दुनिया के सामने मजबूती से खड़ा है. हमारे प्रशासनिक अधिकारी हर चुनौती का सामना करते हुए देश को आगे बढ़ाने के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं. भारत की अनेक विविधताओं के बीच आज देश में यह सेवा क्षेत्र मजबूती और प्रतिबद्धता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहा है."
मध्यप्रदेश एक प्रयोगशाला की तरह है : CM माेहन यादव
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि "देश की आजादी के बाद सरदार वल्लभ भाई पटेल के प्रयासों के फलस्वरूप प्रशासनिक व्यवस्था निर्मित हो पाई. देश में राजाओं की सत्ता को प्रजातंत्र में बदलने में प्रशासनिक अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही. हमारे देश की संवैधानिक व्यवस्था में संघीय प्रणाली है और इस बीच प्रदेश के अधिकारियों ने केंद्र-राज्यों के साथ समन्वय करते हुए राज्य की बेहतर छवि बनाई है.
मध्यप्रदेश एक प्रयोगशाला की तरह है, जहां कई क्षेत्रों में लगातार नवाचार हुए और इनमें से कई नवाचारों का देश-दुनिया में अनुसरण किया जा रहा है. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी योग्यता और अनुभव के महत्व को पहचानते हैं. इसी का परिणाम है कि सेवाकाल के बाद भी कई अधिकारियों के अनुभव का लाभ शासन व्यवस्था को मिल रहा है. प्रदेश के सभी प्रशासनिक अधिकारी सम्मान के हकदार हैं. प्रसन्नता का विषय है कि सभी अधिकारी एक परिवार की तरह हर कठिनाई से निकलने का मार्ग प्रशस्त करते हैं."
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि हमें प्रदेश के विकास के लिए अपना शत-प्रतिशत देने का संकल्प लेना होगा.
MP ऐसा राज्य है, जो सभी को अपना लेता है : ACS मनु श्रीवास्तव
मध्यप्रदेश आईएएस एसोसिएशन के अध्यक्ष एसीएस मनु श्रीवास्तव ने कहा कि सर्विस मीट में नए वेंचर्स की सफलता पर विमर्श किया जाएगा. मध्यप्रदेश ऐसा राज्य है, जो सभी को अपना लेता है. प्रदेश के आईएएस अफसर मुख्यमंत्री डॉ. यादव के नेतृत्व में प्रदेश को आगे बढ़ाने के लिए निरंतर सेवाएं दे रहे हैं. मध्यप्रदेश आईएएस एसोसिएशन एक परिवार की तरह है. आयोजन समिति के अध्यक्ष पी नरहरि ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ यादव के नेतृत्व में राज्य में सेवा का कार्य पूर्ण गरिमा के साथ किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें : Success Story: जिन हाथों में कभी बंदूकें थी, वो अब कर रहे हैं सिलाई, नक्सली क्षेत्र अबूझमाड़ में बड़ा बदलाव
यह भी पढ़ें : Gada Dhan Fraud: घर में गड़ा धन का लालच देकर ठगी; टीकमगढ़ में महिला को लगाया इतने रुपयों का चूना
यह भी पढ़ें : Ladli Behna Protest: विवादित बयान पर महिला कांग्रेस का बवाल; BJP मंत्री के खिलाफ लाडली बहनों ने खोला मोर्चा
यह भी पढ़ें : MP Politics: इंदौर में IIT-IIM; कैलाश विजयवर्गीय ने दिग्विजय सिंह की तारीफ में सुनाया किस्सा, मिला ये जवाब