MP के राजगढ़ में शराब की दुकान हटने के बाद मना जश्न, 'विजय दिवस' जैसा बना माहौल, जानिए क्या कुछ हुआ?

Liquor Shop Protest: शराब दुकान हटने की खुशी में वार्डवासियों द्वारा सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया, जिसमें महिलाओं, बुजुर्गों, युवाओं और बच्चों सहित बड़ी संख्या में नागरिकों ने भाग लिया. पाठ के पश्चात सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें धरने के दौरान सहयोग देने वालों का सम्मान हुआ.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Liquor Shop Protest: राजगढ़ में सफल हुआ विरोध प्रदर्शन

Liquor Shop Rajgarh: राजगढ़ जिले के बोड़ा में स्थित देशी-अंग्रेजी कम्पोजिट शराब दुकान (Liquor Shop) को हटवाने की मांग को लेकर नगरवासियों द्वारा तीन दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया गया था, जो अब सफल आंदोलन में तब्दील हो गया है. प्रशासन व जनप्रतिनिधियों के सकारात्मक सहयोग से शराब दुकान को उस स्थान से हटा दिया गया है. इस जीत की खुशी में वार्डवासियों ने पुरानी शराब दुकान के पास भव्य रूप से सुंदरकांड पाठ, समारोह एवं सहभोज का आयोजन कर आंदोलन में सहयोग देने वाले सभी लोगों का सम्मान कर आभार प्रकट किया.

धरने के दौरान मिले थे आश्वासन

लगातार तीन दिन चले शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन के बाद बोड़ा थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार शर्मा, ठेकेदार मोहन शिवहरे एवं पूर्व मंडल अध्यक्ष राधेश्याम राजपूत धरना स्थल पहुंचे थे. उन्होंने वार्डवासियों को तीन दिवस में शराब दुकान स्थानांतरित करने का आश्वासन दिया था. नगरवासियों की एकजुटता, जनप्रतिनिधियों की तत्परता और ठेकेदार के सहयोग से आखिरकार शराब दुकान को स्थानांतरित कर दिया गया.

Advertisement

MP Transfer Policy: कर्मचारियों व अधिकारियों को CM मोहन ने दी खुशखबरी, तबादला नीति पर यह कहा

विजय के उपलक्ष्य में हुआ सुंदरकांड पाठ

दुकान हटने की खुशी में वार्डवासियों द्वारा सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया, जिसमें महिलाओं, बुजुर्गों, युवाओं और बच्चों सहित बड़ी संख्या में नागरिकों ने भाग लिया. पाठ के पश्चात सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें धरने के दौरान सहयोग देने वाले जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों, पत्रकारों व गणमान्य नागरिकों का पुष्पमाला, साफा, अंगवस्त्र भेंट कर सम्मान किया गया. कार्यक्रम के अंत में रामदेव मंदिर परिसर में सामूहिक सहभोज का आयोजन किया गया, जिसमें सभी आमंत्रित जनों ने प्रेमपूर्वक भोजन ग्रहण किया और सामाजिक एकता का परिचय दिया. शराब दुकान को हटवाने की इस सफलता ने यह संदेश दिया कि यदि समाज एकजुट हो जाए, तो किसी भी गलत व्यवस्था को बदलना संभव है. वार्ड क्रमांक 14 की यह ऐतिहासिक एकजुटता अब अन्य वार्डों व नगरों के लिए प्रेरणा बन चुकी है.

Advertisement

यह भी पढ़ें : SRH vs MI: हैदराबाद vs मुंबई, ये प्लेयर्स बना सकते हैं बड़े रिकॉर्ड्स, जानिए क्या कहते हैं आंकड़े?

Advertisement

यह भी पढ़ें : Air Ambulance Service In MP: एयर एम्बुलेंस सुविधाओं का विस्तार, CM मोहन यादव ने क्या कहा? जानिए

यह भी पढ़ें : Pahalgam Terrorist Attack: पहलगाम आतंकी हमले पर बोले जीतू पटवारी- कांग्रेस पार्टी केंद्र सरकार के साथ