सिर्फ 20 सेकेंड में गायब हो गई तीन साल की बच्ची, CCTV फुटेज आया सामने

Chitrakoot News:  मध्य प्रदेश के सतना जिले के चित्रकूट परिक्रमा पथ से बेहद रहस्यमयी अंदाज में तीन साल की मासूम बच्ची लापता हो गई. मासूम की तलाश में उसके माता-पिता और चित्रकूट पुलिस चौबीस घंटे से जुटी हुई है. फिलहाल अभी तक कोई सुराग नहीं मिल सका.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Chitrakoot News:  मध्य प्रदेश के सतना जिले के चित्रकूट परिक्रमा पथ से बेहद रहस्यमयी अंदाज में तीन साल की मासूम बच्ची लापता हो गई. मासूम की तलाश में उसके माता-पिता और चित्रकूट पुलिस चौबीस घंटे से जुटी हुई है. फिलहाल अभी तक कोई सुराग नहीं मिल सका.

जानकारी के मुताबिक, मासूम बच्ची मां की गोद से उतरने के बीस सेकेंड बाद ही लापता हो गई. घटना से जुड़ा सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें मासूम बच्ची को उसकी मां गोद से उतारती है. इसके बाद मां लोगों के समूह की तरफ जाती है, वहीं बच्ची आगे जाने के बाद लौटती है और लापता हो जाती है. 

Advertisement

मासूम बच्ची की पहचान मेनका कुशवाहा पिता श्रीराम कुशवाहा है, जो कि चित्रकूट थाना क्षेत्र के साक्षी गोपाल मंदिर परिक्रमा पथ के पास ही रहती है. बीते शुक्रवार की शाम उसकी मां गोद में लेकर जा रही थी. इसी दौरान उसने उसे गोद से उतारा और थोड़ा आगे बढ़ी वहीं पलक झपकते ही मासूम बच्ची लापता हो गई. बेटी के लापता होने के बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने प्रकरण कायम कर मासूम की तलाश कर रही है. फिलहाल परिक्रमा पथ में लगे सीसीटीवी फुटेज के सहारे सुराग तलाशे जा रहे हैं. जिस स्थान से बच्ची लापता हुई थी वह कामतानाथ प्रमुख द्वार निकासी गेट है. 

Advertisement

चौबीस घंटे से मां-बाप परेशान

बेटी के लापता होने के बाद भी माता-पिता बेहद परेशान हैं. फिलहाल उन्हें तमाम तरह की आशंकाएं परेशान कर रही हैं. इस मामले में जब चित्रकूट थाना प्रभारी डीआर शर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामले की तस्दीक की जा रही है. बच्ची बोलती नहीं है. वह अपनी मां के साथ दादी के यहां आई थी आसपास तलाश करने के बाद कर्बी क्षेत्र में भी तलाश की जा रही है. 
 

Advertisement

ये भी पढ़ें- उज्जैन पुलिस ने हिस्ट्रीशीटरों को सिखाया ऐसा सबक की भूल गए सारी गुंडागर्दी, लगानी पड़ी उठक बैठक

Topics mentioned in this article