Chirag Murder Case: मध्य प्रदेश के ग्वालियर स्थित सेन्ट्रल जेल में एक हत्या के आरोपी ने रहस्यमय ढंग से फांसी लगाकर ख़ुदकुशी कर ली. घटना सोमवार की है, जब दैनिक नित्यक्रिया के लिए कैदियों को बाहर निकाला गया था. उसी समय मौका देखकर शिवम एक कंडम बैरक में गया और वहां उसने अंगोंछा (टॉवेल) से फंदा बनाकर फांसी लगा ली.
दो साल पहले डबरा के व्यापारी के बेटे चिराग उर्फ सागर शिवहरे की हत्या के आरोप मे जेल मे बंद शिवम जादौन (29) ने सेन्ट्रल जेल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इसका खुलासा तब हुआ जब बाहर निकाले गए बंदियों की अंदर भेजते समय फिर गणना की गई तो वह नहीं मिला. दस मिनट बाद एक अन्य बंदी उसी बैरक में गया तो वहां शिवम को फांसी के फंदे पर लटका देखा. घटना की सूचना मिलते ही जेल प्रशासन हरकत में आया और तत्काल पुलिस को सूचना दी है. पुलिस ने शव को निगरानी में लेकर मॉर्च्यूरी पहुंचा दिया है.
जमानत याचिका हो गई थी खारिज
सुसाइड करने वाले हत्याकांड के सह आरोपी शिवम की दो दिन पहले जमानत याचिका खारिज हुई थी. उसी के बाद से शिवम जादौन उदास था. जिस लड़की दृष्टि ग्रोवर के पीछे चिराग की हत्या हुई थी, उसे भी मामले में आरोपी बनाया गया था. कुछ दिन पहले ही लड़की जमानत पर बाहर निकल चुकी है. बता दें कि दो साल पहले छोटे भाई ने थाने के हवालात में सुसाइड का प्रयास किया था. चिराग हत्याकांड के मास्टर माइंड व शिवम के छोटे भाई अंश जादौन ने दो साल पहले विश्वविद्यालय थाने की हवालात में फांसी लगाने का प्रयास किया था. हालांकि समय रहते वहां ड्यूटी कर रहे सिपाही की नजर उस पर पड़ी तो उसने धक्का देकर उसे नीचे गिराया और जान बचा ली. घायल हालत में आरोपी को पुलिस ने प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया था.
ये है पूरा मामला
ग्वालियर के डबरा कस्बे मे स्थित ठाकुर बाबा रोड निवासी व्यापारी अनिल शिवहरे के बेटे सागर उर्फ चिराग शिवहरे (24) 7 जुलाई 2023 को कुछ देर में वापस आने का कहकर घर से निकला था. चिराग ज़ब रात तक नहीं आया तो परिजन डबरा थाने पहुंचे और गुमशुदगी दर्ज कराई थी. ज़ब डबरा पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की चिराग की गर्लफ्रेंड दृष्टि ग्रोवर और उसके नए बॉयफ्रेंड अंश जादौन की भूमिका इस मामले मे सामने आई. पुलिस ने इस मामले में लड़की को हिरासत मे लेकर पूछताछ की उसके बाद अंश को पकड़कर पूछताछ की गई. तब पूरे मामले का खुलासा हुआ था. अंश ने अपने साथियों के साथ मिलकर चिराग की हत्या की. इसके बाद उसकी लाश को जलाकर अगले दिन अस्थियां नाले में बहा दी. पुलिस ने इस मामले में अंश सहित दो आरोपियों को पकड़ा. मृतक की गर्लफ्रेंड ने भी कोर्ट में सरेंडर कर दिया था, जिसे कुछ समय पहले ही जमानत मिली थी लेकिन युवकों की जमानत अर्जी ख़ारिज हो गई थी.
सेन्ट्रल जेल के अधीक्षक विदित सरवैया ने बताया कि शिवम नाम के बंदी ने फांसी लगाकर जान दे दी है. उसने कंडम बैरक में जाकर साफी से फंदा बनाकर फांसी लगाई है. इस मामले की जांच बहोड़ापुर थाना पुलिस कर रही है. शव को पुलिस ने डेड हॉउस भिजवा दिया है.
ये भी पढ़ें- ये कैसा अस्पताल? न स्टाफ न सुविधाएं, एंबुलेंस का भी टोटा, मुंह चिढ़ा रहा दुर्ग का ग्राम अस्पताल