Chinese Manjha Accident: मकर संक्रांति पर 'मौत के मांझे' का कहर, इंदौर-उज्जैन में हुए हादसे, पुलिस अलर्ट

Chinese Manjha Accident Makar Sankranti: ज्योतिष शास्त्र अनुसार मकर संक्रांति पर्व 15 जनवरी को है, लेकिन 14 जनवरी शहर में आसमान पतंगों से भरा नजर आया. खास बात यह है कि कट कर आई अधिकांश पतंगों में चाइनीज मांझा ही बंधा मिला.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Chinese Manjha Accident: मकर संक्रांति पर 'मौत के मांझे' का कहर, इंदौर-उज्जैन में हुए हादसे, पुलिस अलर्ट

Makar Sankranti Chinese Manjha Accident: मध्यप्रदेश के उज्जैन में चाइनीज मांझे (Chinese Manjha Accident) पर लगातार सख्ती के बावजूद मकर संक्रांति (Makar Sankranti) पर कई जगह चाइनीज मांजे से पतंग उड़ती रही. यही वजह है कि बुधवार को एक महिला का पैर कट गया तो युवक का गला. वहीं दो लोगों को मामूली चोट भी आई हैं. जबकि पुलिस छतों की तलाशी लेने के साथ ड्रोन से नजर रख रही हैं. वहीं इंदौर (Indore) के तीन इमली ब्रिज और जूनी इंदौर ब्रिज पर युवक चाइनीज मांझे की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए. एक युवक का गला कटने से वह खून से लथपथ हो गया और उसे तत्काल एमवाई अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. जबकि दूसरे शख्स को 8 टांके लगे.

15 को भी मनेगा पर्व, उज्जैन में ये बने मांझा का शिकार

ज्योतिष शास्त्र अनुसार मकर संक्रांति पर्व 15 जनवरी को है, लेकिन 14 जनवरी शहर में आसमान पतंगों से भरा नजर आया. खास बात यह है कि कट कर आई अधिकांश पतंगों में चाइनीज मांझा ही बंधा मिला. ऐसे ही मांझे से अंतर बंजारा उम्र 28 साल का गला कट गया और उसे 8 टांके लगाकर बचाया गया. वहीं सीमा उम्र 45 वर्ष के पैर में मांझा उलझ गया, जिससे पैर कटने पर 7 टांके लगाना पड़े. चरक अस्पताल में पदस्थ डॉ विश्राम रत्नाकर ने बताया कि मांझे से घायल होने के 4 मामले आए है. दो को प्राथमिक उपचार कर डिस्चार्ज कर दिया. महिला और युवक की स्तिथि भी सामान्य है. इससे पहले डेढ़ माह में आठ लोग इस मांझे से घायल हो चुके है.

रतलाम निवासी अंतर बंजारा ने बताया वो उज्जैन में भट्टे पर मजदूरी करता है. बुधवार सुबह 11 बजे करीब बाइक से भट्टे पर जा रहा था. आगर नाके पर अचानक गले मे मांझा उलझ गया. खून निकलता देख राहगीरो ने मांझा गले से निकाला और एम्बुलेंस से अस्पताल पहुँचाया.

वहीं फाजलपुरा निवासी सीमा पति भीमराज ने बताया कि सब्जी खरीदने जा रही थी. रास्ते में एक गाड़ी में फंसा मांझा मेरे पैरों में उलझ गया जिससे दोनों पैर कट गए, जिससे एक पैर में 7 टांके आये. 

तलाशी से जुलूस तक निकाले

कलेक्टर रोशन कुमार सिंह ने चाइना मांझे पर प्रतिबंध लगा रखा हैं. पुलिस ने पतंग दुकानों की कई बार तलाशी ले ली और चाइनीज़ मांझा प्रतिबंध के फ्लेक्स लगाने के साथ अनाउंसमेंट भी करवाती रही एक माह में चाइनीज़ मांझा बेचने के पर करीब दो दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार कर जुलूस तक निकाले जा चुके है. ब्रिज पर लगे बिजली पोल पर तार बंधवाए गए. दुपहिया वाहनों पर एंटी डोर प्रोटेक्टर लगा दिए. 

Advertisement

पतंगबाजों पर ड्रोन से नजर

चाइनीज़ मांझे का कोई उपयोग न कर सके इसलिए संक्रांति पर भी पुलिस लोगो की छत पर जा जा कर जांच करती रही, वाहनों से अनाउंसमेंट करती रही. ड्रोन से निगरानी करती रही. बावजूद चार लोग इस मांझे का शिकार हो गए, जिससे पुलिस की मेहनत पर पानी फिरता नजर आ रहा है.

यह भी पढ़ें : Chinese Manjha: उज्जैन में मांझे का शिकार बना मासूम, हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से हुआ ऐसा हाल

Advertisement

यह भी पढ़ें : Makar Sankranti: इंदौर में पतंग के साथ उड़ रही 'मौत की डोर', चाइनीज मांझे से युवक का गला कटा

यह भी पढ़ें : Mahabharat Samagam: पहली बार इमर्सिव डोम थिएटर से युद्ध के खिलाफ शांति का संदेश; भोपाल में महाभारत समागम

Advertisement

यह भी पढ़ें : Rajya Sabha Seat: तीसरी बार राज्य सभा जाने की इच्छा नहीं- दिग्विजय सिंह, BJP का आया पलटवार