बिखर रहा बचपन, बच्चों से जुड़े अपराध में भारत में दूसरे नंबर पर MP... कौन लेगा जिम्मेदारी?

MP Children Crime: मध्य प्रदेश में बच्चों के साथ और बच्चों के द्वारा किए गए अपराधों की संख्या लगातार बढ़ रही है. छतरपुर, रतलाम और दमोह से इस तरह के ताजा मामले सामने आए हैं. आंकड़ों की मानें, तो बच्चों से जुड़ें अपराध के मामले में देश में दूसरे नंबर पर मध्य प्रदेश है, जो बहुत चिंताजनक है...

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
एमपी में बच्चे अपराध में सबसे ज्यादा संख्या में शामिल

Madhya Pradesh Child Crime Cases: मध्य प्रदेश के तीन शहरों से एक दिन में तीन ऐसी तस्वीरें सामने आईं, जिसने पूरे समाज को झकझोर कर रख दिया है. तीनों में आरोपी किशोर हैं... 11-12वीं में पढ़ने वाले छात्र (Students) इसमें शामिल हैं. कहीं कथित तौर पर धर्म के नाम पर हिंसा हुई, कहीं स्कूल में गोलियां चलाई गईं, तो कहीं दोस्ती को छला गया. ये भटकी उम्र में सपनों के बिखरने की कहानी है. किशोरों के कथित अपराध की चौंकाने वाली घटनाओं के बारे में बारे में बताते हैं. 

.

छतरपुर में छात्र ने प्रिंसिपल को मारी गोली

छतरपुर के धमोरा सरकारी उच्चतर माध्यमिक स्कूल से एक CCTV फुटेज सामने आई है. फुटेज में दिखाई दे रहा है कि यह छात्र प्रिंसिपल की हत्या का आरोपी है. घटना के बाद आरोपी छात्र प्रिंसिपल की स्कूटी लेकर फरार हो जाता है. घटना के दो घंटे बाद आरोपी गिरफ्तार कर लिया जाता है. मामले को लेकर एसपी अगम जैन का कहना है कि FSL टीम और पुलिस इस मामले की जांच कर रहे हैं. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे की जानकारी जांच के बाद साझा की जाएगी.

Advertisement

अपराध में शामिल हो रहे बच्चे
Photo Credit: AI

छतरपुर वाले मामले में पुलिस का कहना है कि आरोपी स्कूल में छात्राओं पर भद्दे कमेंट करता था और अनुशासन तोड़ता था. प्रिंसिपल ने पिता से शिकायत की, तो गुस्से में वो हफ्ते भर से तमंचा लेकर घूम रहा था. मौका मिलते ही उसने प्रिंसिपल को गोली मार दी, लेकिन परिवार को लगता है ये सोची समझी साजिश है. राजेंद्र सक्सेना, मृतक के भाई का कहना है कि स्कूल में कुछ लोग उन पर गलत काम करवाने के लिए अनावश्यक दबाव डालते थे. यह हत्या पूरी योजना के साथ की गई है.

Advertisement

सिगरेट नहीं पीने पर रतलाम में मारपीट

रतलाम में 16 साल का एक लड़का 6, 9 और 11 साल के बच्चों की पिटाई करता नजर आ रहा था. वो उनको सिगरेट पीने के लिये धमका रहा था. फिर उनसे धार्मिक नारे भी उनसे लगवाए. डरे सहमे बच्चे उसकी बात मानते गये. बच्चों को गाली देते हुए वो उनके माता-पिता का नंबर मांग रहा था. पुलिस ने वीडियो बनाने वाले 14 साल के आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया. एडिश्नल एसपी राजेश खाहा का कहना है कि थाना माणिकचौक में अपराध दर्ज किया गया है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक बालक तीन बालकों को मार रहा है. यह एक-डेढ़ महीने पुराना वीडियो है. 

Advertisement

मारपीट और हत्या में बच्चों के शामिल होने की संख्या चिंताजनक
Photo Credit: AI

दमोह में रेप की पीड़ित बच्ची ने कर ली आत्महत्या

दमोह में 17 साल की एक छात्रा के साथ स्कूल में उसके साथियों ने रेप किया. कथित तौर पर वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल कर रहे थे. परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली. दमोह एसपी श्रुत कीर्ति सोमवंशी ने बताया कि 2 तारीख को स्कूल से निकलकर 2 लड़कों ने एक बच्ची के साथ बलात्कार किया. 2 लोगों ने वीडियो बनाया. इसमें बलात्कार का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई सुनिश्चत की जा रही है.

ये भी पढ़ें :- MP साइबर पुलिस को मिले दो अहम पुरस्कार, जानिए कैसे देश में बनाया बड़ा मुकाम

तत्काल देने होगी दखल...

प्रदेश के तीन बड़े शहरों में हुई ये घटनाएं किशोरों से जुड़े अपराधों के बढ़ते खतरे को उजागर करती हैं. चाहे वे पीड़ित हों या अपराधी, मध्य प्रदेश में बच्चों के खिलाफ और वो मामले जिसमें किशोर आरोपी हैं, अपराधों की बढ़ती संख्या इस ओर इशारा करती है कि अब इस मुद्दे की जड़ तक जाने और तत्काल दखल देने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें :- Gwalior Crime: खुद लेते थे बैंक अकाउंट किराए पर, फिर बेच देते थे ठगों को... पुलिस ने की ऐसी कार्रवाई