Online Gaming: 'ट्रेन के आगे कूद गया बच्चा', ऑनलाइन गेम का टास्क पूरा करने के लिए उठाया ख़ौफ़नाक कदम!

Online Game Side Effects: किशोर के मामा मनोज शर्मा ने बताया कि मृतक परिवार का इकलौता बेटा था, इसलिए मां-बाप उसे मोबाइल फोन पर गेम खेलने से न रोकते थे और न ही कभी डांटते थे, जिससे मासूम की लत ऑनलाइन गेम के प्रति बढ़ता चला गया और अब इसी गेम की लत ने उसकी जान ले ली है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Child took life in addiction of online game

Online Game: राजधानी भोपाल में रविवार को एक 15 वर्षीय किशोर ने ट्रेन के सामने कूद गया, जिससे उसकी मौत हो गई. परिजनों ने आशंका जताई है कि किशोर की मौत की वजह सुसाइड नहीं, बल्कि ऑनलाइन गेम है. परिजनों के मुताबिक मासूम फ्री फायर गेक का लती था और ऑनलाइन गेम का टास्क पूरा करने के लिए उसने यह ख़ौफ़नाक कदम उठाया है.

ऑनलाइन गेम की लत का शिकार हुआ 11वीं क्लास के छात्र ने शनिवार को ट्रेन के आगे कूद गया, जिससे उसकी ट्रेन से कटकर मौत हो गई. पुलिस ने मासूम को मोबाइल फोन जब्त कर लिया है और फोन को फोरेंसिक टीम को जांच के लिए भिजवा दिया है. 

ऑनलाइन गेम-फ्री फायर खेलने का आदी था मासूम

रिपोर्ट के मुताबिक दुर्घटना का शिकार हुआ मासूम ऑनलाइन गेम-फ्री फायर खेलने का आदी था और गेम के टास्क को पूरा करने के चक्कर में उसने ट्रेन से कटकर अपनी जान गंवा बैठा है. मामला राजधानी के छोला मंदिर थाना इलाके की बताई जा रही है. मासूम की पहचान 15 वर्षीय रमा शर्मा के रूप में हुई है. 

Groom Died In Own Marriage: शादी की रस्मों के बीच दूल्हे को आया हॉर्ट अटैक, अचेत होकर मंडप में गिरा और मर गया

किशोर के मामा मनोज शर्मा ने बताया कि मृतक परिवार का इकलौता बेटा था, इसलिए मां-बाप उसे मोबाइल फोन पर गेम खेलने से न रोकते थे और न ही कभी डांटते थे, जिससे मासूम की लत ऑनलाइन गेम के प्रति बढ़ता चला गया और अब इसी गेम की लत ने उसकी जान ले ली है.

हादसे के समय मासूम के साथ घर नहीं था कोई सदस्य 

परिजनों के मुताबिक ट्रेन से कटकर जान गंवाने वाला किशोर घंटों मोबाइल पर ऑनलाइन गेम फ्री फायर खेलता रहता था. उन्होंने बताया कि जब उनके बेटे के साथ हादसा हुआ, उस वक्त लोग घर में नहीं थे. किशोर की मां और बहन सुंदरकांड के लिए विदिशा गईं थी, जबकि ऑटो ड्राइवर पिता ऑटो ड्राइव कर रहे थे. 

ये भी पढ़ें-Sadhvi Harsha Richhariya: उत्तराखंड नहीं, भोपाल की हैं महाकुंभ की 'सबसे खूबसूरत साध्वी', मां चलाती हैं बुटीक, पिता कंडक्टर

Advertisement