टीकमगढ़ में पिता को पानी लेने गई 5 साल की मासूम गायब, खोजने में लगी पुलिस की टीमें

मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में 5 साल की नाबालिग लड़की गायब हो गई है. वह बुधवार शाम को अपने पिता के साथ खेत पर थी और पानी लेने के लिए अपने चाचा के साथ गई थी, लेकिन वापस नहीं आई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Child Girl Missing in Tikamgarh: मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में गायब हुई 5 साल की नाबालिग लड़की का अभी तक पता नहीं चल पाया है. बच्ची बुधवार शाम में अपने पिता को पानी लेने गई थी, लेकिन लौटकर नहीं आई. काफी खोजबीन करने के बाद पता नहीं चला तो परिजनों ने बड़ागांव धसान थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस बच्ची को अभी तक तलाशने में नाकाम रही है.

बड़ागांव धसान गांव में रहने बाले महेश कुशवाहा की 5 साल की बेटी गंगा का कोई अता-पता नहीं चला है. उन्होंने बताया कि गंगा खेत से पानी लेने गई थी, तभी से वापस नहीं लौटी है. उधर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस की टीमें नदी-नालों और जंगल वाले इलाकों में खोजबीन कर रही है.

चाचा के साथ गई थी पाने लाने

जिले के एडिशनल एसपी विक्रम सिंह कुशवाह भी मौके पर पहुंच गए और डॉग स्क्वॉड से बेटी की खोजबीन जारी है. वही, पुलिस का कहना है कि बच्ची अपने माता-पिता के साथ खेत पर थी. वह अपने चाचा के साथ पानी लेने खेत पर गई थी, लेकिन चाचा तो वापस आ गया और मासूम वापस नहीं लौटी.

ये भी पढ़ें- 23 बच्चों की मौत का जिम्मेदार कौन? छिंदवाड़ा के और 1 साल के बच्चे ने तोड़ा दम; नागपुर में चल रहा था इलाज

Advertisement