MP News in Hindi: मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में खेत से अचानक गायब हुई पांच साल की मासूम का शव बरामद हो गया है. शव जिस हालत में मिला है, उससे कई संदेह पैदा हो रहे हैं. मासूम बच्ची अपने पिता के लिए चाचा के साथ पानी लेने गई थी. चाचा तो लौट आया, लेकिन बच्ची नहीं लौटी. जब खोजबीन शुरू हो मिली नहीं, इसके बाद थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई.
मामला टीकमगढ जिले के बड़ागांव धसान नगर का है. गांव के महेश कुशवाहा की छह बेटियां हैं, जिसमें 5वें नंबर की बेटी गुरुवार को गायब हो गई थी, जो पिता के लिए पानी लेने गई थी. पुलिस डॉद स्क्वॉड की मदद से तलाशी शुरू कर दी, जो शुक्रवार को खेत से काफी दूर जाकर पूरी हुई. बच्ची का शव फूटे कुएं में मिला, जो पानी से लबालब भरा हुआ था. पुलिस ने शव को निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
खेत से काफी दूर मिला शव
बच्ची का जिस जगह शव मिला है, वह खेत से काफी दूर है. आखिर पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि वह पानी लेने इधर क्यों आएगी, जबकि उसके साथ उसका चाचा था. हालांकि पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है. कहीं उसकी हत्या तो नहीं की गई या फिर, उसका पैर फिसल गया और उसमें जा गिरी, जिससे उसकी डूबकर जान चली गई.
ये भी पढ़ें- मदद के इंतज़ार में तड़पती एक जिंदगी, सामने बैठा मालिक मोबाइल चलाता रहा, कर्मचारी ने आखों के सामने तोड़ा दम