MP News: खेत से दूर मिला 5 साल की मासूम का शव, कई आशंकाओं को जन्म दे रही मौत; पुलिस जांच में जुटी

बच्ची का जिस जगह शव मिला है, वह खेत से काफी दूर है. आखिर पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि वह पानी लेने इधर क्यों आएगी, जबकि उसके साथ उसका चाचा था. हालांकि पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

MP News in Hindi: मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में खेत से अचानक गायब हुई पांच साल की मासूम का शव बरामद हो गया है. शव जिस हालत में मिला है, उससे कई संदेह पैदा हो रहे हैं. मासूम बच्ची अपने पिता के लिए चाचा के साथ पानी लेने गई थी. चाचा तो लौट आया, लेकिन बच्ची नहीं लौटी. जब खोजबीन शुरू हो मिली नहीं, इसके बाद थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई. इस मासूम की रहस्यमई मौत पुलिस की कार्य प्रणाली की भी पोल खोलती है. गंगा के माता पिता का रो रो कर बुरा हाल है. कई सवाल है जिनके जवाब अनसुलझे हैं.

क्या है मामला?

टीकमगढ जिले के बड़ागाँव धसान नगर से खेत पर काम कर रहे माता पिता के साथ एक 5 साल की मासूम गंगा कुशवाहा नाम की बच्ची अचानक गायब हो गई थी. बच्ची के पिता का नाम महेश कुशवाहा है, उनकी 6 बेटियां है. कल पुलिस ने बताया था कि गंगा कुशवाहा अपने चाचा के साथ पिता के लिए पानी लेने गई थी, लेकिन कुछ समय बाद उसके चाचा तो आ गए लेकिन गंगा नहीं आयी. इससे सन्देह पैदा हो गया था कि दाल में कुछ काला जरूर है. पुलिस डॉग स्क्वाॅड से सर्चिंग करती रही, मगर गंगा नहीं मिल सकी. उसके बाद खेत से काफी दूरी पर मासूम गंगा का शव पानी में तैरता मिला, जिसे पुलिस के द्वारा पीएम के लिए भेजा गया और मर्ग कायम कर लिया गया है.

बच्ची का जिस जगह शव मिला है, वह खेत से काफी दूर है. आखिर पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि वह पानी लेने इधर क्यों आएगी, जबकि उसके साथ उसका चाचा था. हालांकि पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है. कहीं उसकी हत्या तो नहीं की गई या फिर, उसका पैर फिसल गया और उसमें जा गिरी, जिससे उसकी डूबकर जान चली गई.

ये सवाल उठ रहे हैं

एक सवाल यह उठता है कि जिस कुएं में गंगा का शव मिला वह कुआं खेत से विपरीत दिशा में है. जब गंगा पानी लेने गई थी, तो वह इतनी दूरी तक कैसे पहुंची? जब इसके साथ इसका चाचा था, तो फिर क्या वह गंगा को कुएं के पास छोड़कर कैसे वापस चला गया? यह सब अनसुलझे हुए सवाल है. इस मासूम की मौत संदेहास्पद है. अभी इसकी मौत पुलिस के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- मदद के इंतज़ार में तड़पती एक जिंदगी, सामने बैठा मालिक मोबाइल चलाता रहा, कर्मचारी ने आखों के सामने तोड़ा दम

Topics mentioned in this article