दर्दनाक: गर्म तेल की कड़ाही में गिरा ढाई साल का मासूम, अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में तोड़ा दम

मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक ढाई साल का बच्चा गर्म तेल में गिरकर गंभीर रूप से झुलस गया और बाद में उसकी मौत हो गई. यह घटना चंदिया थाना क्षेत्र में हुई, जब बच्चे की मां घर में नमकीन बना रही थी और गर्म तेल की कढ़ाही टंकी में रखी थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh Hindi News: मध्य प्रदेश के उमरिया जिले के चंदिया थाना क्षेत्र में घर में खेल रहा एक ढाई साल का बच्चा गर्म तेल में गिर गया, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया. बच्चे को इलाज के लिए कटनी जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. अस्पताल चौकी पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

अस्पताल चौकी प्रभारी आरडी पोर्ते ने बताया कि लखन साहू उमरिया जिले के चंदिया थाना क्षेत्र का रहने वाला है. उसकी पत्नी घर में नमकीन बना रही थी, तभी पत्नी ने गरम तेल की कढ़ाही टंकी में रखी दी. तभी ढाई साल के बेटे हितेश साहू कड़ाही ने टंकी को पकड़ लिया, जिससे वह कड़ाही में गिर गया और तेल से जल गया.

बच्चे को जब तक जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, उसकी तब तक मौत हो गई थी. पुलिस बच्चे का पंचनामा कार्रवाई करते आगे की कार्यवाही के लिए मामले की मर्ग डायरी चंदिया भेजी जाएगी.

उमरिया में महंगी हुई सब्जी

वहीं, उमरिया जिले में जंगली मशरूम कही जाने वाली जंगली पिहरी सब्जी की डिमांड बरसात के सीजन में एकाएक बढ़ जाती है. आलम यह है कि जंगली सब्जी पिहरी सब्जी की दुकानों पर 1200 रुपए प्रति किलो बिक रही है. बड़ी बात यह है कि फिर भी लोगों में जंगली पिहरी की डिमांड कम नहीं हो रही है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- 'अंग्रेजी नहीं आती तो शौचालय साफ करो', महिला प्रिंसिपल की शिकायत करने 15 KM पैदल चले छात्र, कलेक्टर से मिले