Swimming Pool : स्विमिंग पूल में सात साल के बच्चे की मौत, घोर लापरवाही आई सामने; किया गया सील

Swimming Pool News : स्विमिंग पूल प्रबंधक की बड़ी लापरवाही सामने आई है. 7 वर्षीय बच्चे की डूबने से मौत हो गई. स्विमिंग पूल को तुरंत सील कर दिया गया. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Child death In Swimming Pool News : स्विमिंग पूल संचालक की लापरवाही के चलते मासूम बच्चे की मौत, प्रशासन ने की कार्रवाई.

Child death In Swimming Pool News :  स्विमिंग पूल में नहाने के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया. अपने अभिभावक के साथ नहा रहे सात साल के एक मासूम की डूबने से मौत हो गई. मामला छतरपुर जिले का है. यह घटना बमीठा थाना क्षेत्र में गढ़ा रोड पर स्थित ड्रीम स्विंगपूल की है. मृत नाबालिग का नाम रिहंश कुमार है.  

मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार को रेहंश अपने पिता के साथ स्विमिंग पूल में नहाने के लिए आया था. लेकिन यहां मासूम लापरवाही की भेंट चढ़ गया. बता दें, घटना के बाद जब पुलिस-प्रशासन की टीम स्विमिंग पूल की जांच की तो घोर लापरवाही मिली है. पूल में सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं थे. लाइफ जैकेट भी नहीं थी. लोग बिना लाइफ जैकेट पहन कर नहा रहे थे.

Advertisement

सारी गाइडलाइन को ताक पर रखकर संचालक ने इस स्विमिंग पूल का निर्माण किया था. मासूम बच्चे की मौते के बाद संचालक की सारी पोल खुल गई. 

Advertisement

नायब तहसीलदार प्रतीक रजक ने किया सील

रेहंश का परिवार बिहार जिले का रहने वाला है. उसके पिता अजीत सिंह जिले में ढाबा चलाते हैं. स्विमिंग पूल की इस गंभीर लापरवाही पर प्रशासन ने तुरंत एक्शन लिया है. नायब तहसीलदार प्रतीक रजक ने मौके पर पहुंचकर जांच की. साथ ही ड्रीम स्विमिंग पूल को सील कर दिया. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- जज्बे को सलाम: प्रशासन ने नहीं सुनी, तो गांव वालों ने चंदा कर खुद ही बनानी शुरू कर दी 5 KM लंबी सड़क

जिले में करीब ऐसे 10 स्विमिंग पूल संचालित हैं

 पिछले साल भी इसी प्रकार का मामला सामने आया था. एक स्विमिंग पूल में 7 साल के बच्चे की मौत हो गई थी. लेकिन  कोई कार्रवाई नहीं हुई थी. छतरपुर जिले में लगभग 10 से ज्यादा स्विमिंग पूल बिना परमिशन के चल रहे हैं. हैरानी की बात यह है कि छतरपुर जिले की पुलिस भी समर कैंप में बच्चों को इस प्रकार के स्विमिंग पूल में लेकर जाती है और उनको पता भी रहता है कि इस स्विमिंग पूल का पानी गंदा है. इसका रजिस्ट्रेशन नहीं है. नगर पालिका से मानता नहीं है. सभी अधिकारियों को पता रहता है फिर भी इसको नजर अंदाज कर देते हैं. 

ये भी पढ़ें- मऊगंज में बोलेरो 150 फीट गहरी खाई में जा गिरी, बारात छोड़कर आ रही थी; चालक की मौत