Satyendra Das Passes Away : लखनऊ से इस वक्त बड़ी खबर है. श्री राम मंदिर अयोध्या के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास का निधन हो गया. लखनऊ के पीजीआई में इलाज चल रहा था. 20 साल की उम्र से मंदिर में पूजा-अर्चना कर रहे थे. संत सत्येंद्र दास का निधन ब्रेन हेमरेज की वजह से हुआ. इनके निधन की खबर से सभी राम भक्तों में शोक की लहर है. बता दें, राम लला के परम भक्त थे सत्येंद्र दास. जब प्रभु श्री राम एक अस्थाई तंबू में रहते थे, तब वो तंबू के नीचे राम लला की मूर्ति की पूजा करते थे.
सत्येंद्र दास, राम विलास वेदांती और धर्मदास तीनों गुरु भाई हैं
आचार्य सत्येंद्र दास मूलत: संतकबीर नगर जिल से हैं. यहां इनका जन्म हुआ था, एक साधरण ब्राह्मण परिवार में. बाल्यकाल में अयोध्या आकर पढ़ाई की. अभिरामदास जी के नेतृत्व में ज्ञान अर्जन किया. मिली जानकारी के अनुसार, अभिरामदास जी ने ही पहली बार सबसे पहले 1949 में मंदिर में रामलला की मूर्तियां स्थापित की थीं.. खास बात ये है कि आचार्य सत्येंद्र दास, राम विलास वेदांती और हनुमान गढ़ी के संत धर्मदास तीनों गुरुभाई हैं.
ये भी पढ़ें- Mahakumbh Maghi Purnima Snan: माघी पूर्णिमा पर त्रिवेणी संगम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़, देखिए Video
आध्यात्मिक जगत की अपूरणीय क्षति- सीएम योगी
संत सत्येन्द्र दास के निधन पर यूपी के सीएम ने योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त किया है. अपने अधिकारिक अकाउंट X पर पोस्ट करते हुए योगी लिखते हैं, परम रामभक्त, श्री राम जन्मभूमि मंदिर, श्री अयोध्या धाम के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र कुमार दास जी महाराज का निधन अत्यंत दुःखद एवं आध्यात्मिक जगत की अपूरणीय क्षति है. विनम्र श्रद्धांजलि!
प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें. शोक संतप्त शिष्यों एवं अनुयायियों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें.
ये भी पढ़ें- JEE MAINS Result 2025: बुरहानपुर के माजिद हुसैन ने मध्य प्रदेश में किया टॉप , जानें- कैसे हासिल की इतनी बड़ी सफलता