सीएम मोहन यादव और विष्णु देव साय ने दिया बहनों के लिए खास संदेश, ऐसे दी रक्षाबंधन की बधाई

Rakshabandhan Wishes: रक्षाबंधन के पावन पर्व को लेकर मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव और राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने खास बधाई संदेश दिया. दूसरी तरफ, छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय और राज्यपाल रमेन डेका ने भी बहनों के लिए खास संदेश दिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
रक्षाबंधन को लेकर खास संदेश

CM Mohan Yadav and Vishnu Dev Sai: रक्षाबंधन (Rakshabandhan 2025) के पावन पर्व पर पूरे भारत में बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर उनके लिए कामना करेंगी. इसकी धूम मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ (MPCG) में भी भव्य रूप में देखने को मिलेगी. इस खास दिन को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Dr. Mohan Yadav) और राज्यपाल मंगुभाई पटेल (Mangubhai Patel) ने खास संदेश दिया है. साथ ही, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (Vishnu Dev Sai) और राज्यपाल रमेन डेका (Ramen Deka) ने भी संदेश जारी किया है.

भाई-बहन के स्नेह और विश्वास का पर्व - मंगुभाई पटेल

राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने प्रदेशवासियों को रक्षाबंधन के पावन पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने अपने संदेश में कहा कि राखी का पर्व, भाई-बहन के स्नेह और विश्वास का त्यौहार है. यह हमारी गौरवशाली संस्कृति के गरिमामय उत्कर्ष का प्रतीक है. भाई-बहन के पवित्र प्रेम, पारिवारिक समरसता और सामाजिक सद्भाव की प्रेरणा का उत्सव है. उन्होंने कहा, 'राखी के पर्व पर हमें मातृ शक्ति के सम्मान, सहयोग और सशक्तिकरण में सहभागिता का संकल्प लेना चाहिए.'

रक्षाबंधन का विशेष महत्व - सीएम यादव

सीएम डॉ. मोहन यादव ने रक्षाबंधन के पावन पर्व पर सभी धर्मावलंबी बहनों को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा सभी त्यौहारों में भाई-बहन के त्यौहार रक्षाबंधन का विशेष महत्व है, जो गरीब-अमीर, ऊंच-नीच और धर्मों के बंधन से परे केवल स्नेह की भाषा जानता है. राखी के त्यौहार पर स्नेह के पवित्र धागे जीवनभर साथ निभाने का संकल्प दिलाते हैं.

भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का प्रतीक - रमेन डेका

छत्तीसगढ़ के राज्यपाल डेका ने अपने संदेश में कहा है कि रक्षाबंधन का यह पर्व भाई-बहन के अटूट स्नेह एवं प्रेम का प्रतीक है. आज के दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर पवित्र राखी का धागा बांधेगी और तिलक लगाकर उनके कल्याण की कामना करेंगे तथा भाई अपनी बहनों की रक्षा का संकल्प लेंगे. डेका ने कहा कि यह पर्व भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को और मजबूत करें और सभी प्रदेशवासियों के पारिवारिक जीवन में सुख-शांति एवं खुशहाली लेकर आए.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Rakshabandhan Gift: भोपाल में महिलाओं के लिए बस सेवा फ्री! जानें - नियम और टाइमिंग

सामाजिक रिश्तों को सशक्त करने वाला पर्व - सीएम साय

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रक्षाबंधन पर्व के पावन अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने सभी नागरिकों के सुख, समृद्धि और परस्पर सौहार्द की मंगलकामना करते हुए कहा कि यह पर्व भाई-बहन के रिश्ते की आत्मीयता, समर्पण और सुरक्षा के संकल्प का प्रतीक है. सीएम साय ने कहा कि रक्षाबंधन पारिवारिक और सामाजिक रिश्तों को सशक्त करने वाला पर्व है.

ये भी पढ़ें :- Raksha Bandhan 2025: विश्व का सबसे बड़ा रक्षाबंधन महोत्सव... यहां बहन बांधती हैं 'विश्वास' का धागा