संगीत नगरी ग्वालियर में निकली CM मोहन यादव की 'जन आभार यात्रा', केंद्रीय मंत्री सिंधिया भी हुए शामिल

Jan Aabhar Yatra in Gwalior: मुख्यमंत्री मोहन यादव गुरुवार को ग्वालियर में जन आभार यात्रा में शामिल हुए. उनके साथ केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद थे. संगीत नगरी ग्वालियर में जन आभार यात्रा के दौरान लोगों ने मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

Jan Aabhar Yatra Gwalior: मुख्यमंत्री मोहन यादव (Mohan Yadav) ने गुरुवार को ऐतिहासिक नगरी ग्वालियर (Gwalior) में "जन आभार यात्रा" (Jan Aabhar Yatra) निकाली. इस दौरान उनके साथ केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) भी मौजूद रहे. सीएम यादव की जन आभार यात्रा गोले का मंदिर से शुरू होकर सात नंबर चौराहा मुरार पर खत्म हुई. आभार यात्रा के दौरान भारी संख्या में लोगों की भीड़ मौजूद रही. जिनमें महिलाएं और बुजुर्ग भी शामिल थे.

जन आभार यात्रा में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ सामाजिक न्याय व दिव्यांग जन कल्याण मंत्री नारायण सिंह कुशवाह, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, बीजेपी जिला अध्यक्ष अभय चौधरी और बीज निगम के पूर्व अध्यक्ष महेंद्र यादव समेत कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.

Advertisement

जन आभार यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया.

जगह-जगह हुआ सीएम का स्वागत

यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव खुले वाहन पर सवार होकर जनता का अभिवादन करते नजर आए. इस दौरान मुख्यमंत्री ने लोगों पर पुष्प वर्षा कर आम जनता के प्रति आभार व्यक्त किया. वहीं यात्रा के समापन स्थल सात नंबर चौराहा मुरार पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को स्थानीय निवासियों ने फलों से तौलकर उनके प्रति अपना सम्मान प्रकट किया. आभार यात्रा के रूट में सड़क के दोनों तरफ बड़ी संख्या में खड़े बीजेपी कार्यकार्यताओं और आम जनता ने गर्मजोशी से पुष्प वर्षा कर नारे लगाते हुए मुख्यमंत्री का स्वागत किया.

Advertisement

ये भी पढ़ें - फिंगर लगाकर खाद देने के आदेश के बाद भी ऑपरेटर कर रहा 'खेल'! आखिर क्यों पर्ची के पीछे लिख रहे हैं कोड

Advertisement

ये भी पढ़ें - MP News : देवी दर्शन करने मैहर पहुंची कृष्णा गौर, कहा-महाकाल लोक की तर्ज पर होगा मां शारदा लोक का निर्माण

Topics mentioned in this article