CM डॉ मोहन यादव अचानक पहुंचे PHQ, अशोकनगर मामले में SP पर कार्यवाही के दिए निर्देश

Crime in MP: 2022 में मप्र में महिलाओं के प्रति अपराध के 32,765 मामले मध्य प्रदेश में दर्ज किए गए, जो 2021 की तुलना में 2.09% ज्यादा हैं. ये शर्मनाक आंकड़ा देश में पांचवें नंबर का है. इस अवधि में बलात्कार के 3,046 मामले दर्ज किए गए, जो देश में तीसरे स्थान पर है. 3,653 मामलों में POCSO के तहत मामला दर्ज हुआ.

Advertisement
Read Time: 4 mins

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव प्रदेश की कानून व्यवस्था के संदर्भ में आज पुलिस मुख्यालय, भोपाल में आकस्मिक बैठक कर उच्च अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. यहां उन्होंने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक ली. वहीं अशोकनगर में हुई घटना को लेकर अशोकनगर एसपी पर अनुशासनात्मक कार्यवाही के निर्देश दिए. इसके साथ ही थाना प्रभारी इछावर पर प्रक्रिया अनुसार निलंबित करने के निर्देश भी दिए है. वहीं इस बहुचर्चित मामले में आईजी अरविंद कुमार सक्सेना ने दावा किया है कि इस घटना के सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

क्या है अशोकनगर का मामला?

मध्य प्रदेश के अशोकनगर में जंगलराज देखने को मिल रहा है. यहां रेप के आरोपियों ने सरेआम एक युवती का अपहरण करने की कोशिश की. आरोपियों ने युवती के घर में घुसकर पहले परिवारजनों के साथ मारपीट की, इसके बाद लड़की को घर से खींचते हुए अपहरण करने की नाकाम कोशिश की. इस दौरान आरोपियों के हाथ में तलवार और लोहे के डंडे थे. पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर सारे आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

जंगलराज को लेकर कांग्रेस हमलावर

कांग्रेस की प्रवक्ता संगीता शर्मा का कहना है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री गृहमंत्री है लेकिन उनसे क़ानून व्यवस्था संभालने नहीं रही है हालात ये हो गया है कि प्रदेश के थानों में अगर बेटियां शिकायत करने जाती हैं तो उनके FIR दर्ज नहीं की जाती है ,NCRB के आंकड़ों के मुताबिक़ अगर देखा जाए तो मध्य प्रदेश महिला अपराध में नंबर वन  आता है, अगर नहीं संभल रहा है विभाग तो सीएम को किसी और को दे देना चाहिए, प्रदेश ,जहाँ पर भी इस तरह की घटनाएँ हो रही हैं वहाँ पर अक्सर देखा जाता है कि जो आरोपी होते हैं उनको सरकार का संरक्षण होता है और सरकार के संरक्षण में ऐसे मामले दबा दिए जाते हैं,सरकार को कुछ करना चाहिए इसमें.

Advertisement
NCRB के आंकड़े कहते हैं कि 2022 में मप्र में महिलाओं के प्रति अपराध के 32,765 मामले मध्य प्रदेश में दर्ज किए गए, जो 2021 की तुलना में 2.09% ज्यादा हैं. ये शर्मनाक आंकड़ा देश में पांचवें नंबर का है. इस अवधि में बलात्कार के 3,046 मामले दर्ज किए गए, जो देश में तीसरे स्थान पर है. 3,653 मामलों में POCSO के तहत मामला दर्ज हुआ.

IG दावा सिर्फ 12 मिनट में मौके पर पहुंच गई थी पुलिस

अशोक नगर जिले में एक युवती के साथ रेप और फिर उसे तलवार और रॉड से मारपीट करते हुए खींचकर ले जाने के बहुचर्चित मामले में आईजी अरविंद कुमार सक्सेना ने दावा किया है कि इस घटना के सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने इस बात को निराधार बताया कि घटनास्थल पर पुलिस के पहुंचने में विलम्ब हुआ.

Advertisement
आईजी सक्सेना ने बताया कि 22 वर्षीय युवती द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट के आधार पर आरोपी के खिलाफ रेप का केस दर्ज किया गया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. इसमें चारो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इसके पीछे की वजह यह थी कि लड़की की सगाई किसी और से हो जाने से ये नाराज था.

आईजी ने कहा कि इस मामले में पुलिस ने तत्परता से कार्यवाही की. उन्होंने कहा कि घटना शाम साढ़े छह से पौने सात बजे के बीच हुई. यहां से लोगों ने डायल 100 को कॉल किया तो 6 बजकर 53 मिनट पर वह पहुंच गई. इसके साथ ही एफआरबी भी पहुंच गई. इसके अलावा दो चार्ली मोबाइल में चार आरक्षक भी मौके पर पहुंचे थे. ये लोग पीड़ितों को लेकर तत्काल थाने और असप्ताल पहुंचे फिर त्वरित कार्यवाही करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.
 

यह भी पढ़ें : अशोकनगर में खुलेआम तलवार लहरा रहा रेपिस्ट, दूसरी जगह शादी तय होने पर युवती की किडनैपिंग की हुई कोशिश

यह भी पढ़ें : असली सच जनता को कब बताएंगे! CM मोहन यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर जीतू पटवारी व उमंग के 11 सवाल, ये मुद्दे उठाए
 

Topics mentioned in this article