CM Mohan Yadav ने उठाया बड़ा कदम, अब एमपी में किसी बेटे को अपने पिता का शव कंधे पर लेकर नहीं पड़ेगा भटकना

MP News: भोपाल में सीएम डॉ. मोहन यादव ने कई बड़े फैसले लिए. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को कई जरूरी निर्देश भी दिए. प्रदेश में रोजगार के अवसर को लेकर भी सीएम ने बड़ी जानकारी दी. 

Advertisement
Read Time: 2 mins

Dr. Mohan Yadav on Employment: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Dr. Mohan Yadav) ने रवींद्र भवन, भोपाल (Bhopal) में कई बड़ी रणनीतियों को लेकर जानकारी दी. सीएम ने बीजेपी कार्यसमिति की दूसरी बैठक (BJP Working Committee Meeting) में प्रदेश में रोजगार और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों को लेकर अहम बात कही. सीएम ने कहा कि हॉस्पिटल (MP Hospitals) से कोई शव लापरवाही से नहीं जाना चाहिए. संगठन के कार्यकर्ता भी इस पर नजर रखें. उन्होंने नए पदों पर भर्ती को लेकर कहा कि 40 हजार से अधिक पदों पर भर्ती की जाएगी.

क्यों न अच्छे हो प्रदेश के अस्पताल?-सीएम डॉ. यादव

सीएम डॉ. मोहन यादव ने बैठक में कहा, 'हमारे सभी अस्पताल अच्छे क्यों नहीं होने चाहिए. इलाज से लेकर भर्ती करने तक की प्रक्रिया को सुगम और बेहतर बनाना सरकार का लक्ष्य है. किसी भी तरह की लापरवाही को माफ नहीं किया जाएगा.'

BJP Working Committee Meeting in Bhopal

रोजगार पर सीएम का बड़ा ऐलान

बैठक में सीएम डॉ. यादव ने प्रदेश में नौकरी की संभावनाओं को लेकर बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा, 'भर्तियों पर आरक्षण की वजह से कष्ट आ रहा है. विरोधी कोर्ट जाते है. अब सरकार में नए चालीस हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती की जाएगी. रोजगार को लेकर अलग अलग समिट की जाएगी. उज्जैन के बाद अब इस समिट को संभागों में भी करेंगे. इसके अलावा कृषि आधारित उद्योगों को जोड़ेंगे.'

ये भी पढ़ें :- MP News: CM यादव ने किया बड़ा ऐलान, एमपी में एक साथ 42 हजार डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मचारियों की होगी भर्ती

Advertisement

उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए सीएम का प्लान

कार्यसमीति की बैठक में सीएम डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश में उद्योग की संभावनाओं को बढ़ाने के मुद्दे पर बात कही. उन्होंने कहा, 'हम बाहर से उद्योगपति बुलाए ये अच्छी बात है. लेकिन, स्थानीय उद्योग को भी बढ़ावा दिया जाएगा. एयर टैक्सी में दो महीने की वेटिंग चल रही है. एयर एंबुलेंस कहीं भी जाने को तैयार हैं.'

ये भी पढ़ें :- ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राहुल गांधी पर किया कटाक्ष, बोले-जिन पार्टियों का 13 राज्यों में खाता नहीं खुला, वो...

Advertisement
Topics mentioned in this article