AIIO Chief: ग्वालियर से चीफ इमाम इलियासी का फतवा; जानिए-आंतकी और आंतकवादी संठगनों को लेकर क्या कहा?

Chief Imam Dr Imam Umer Ahmed Ilyasi in Gwalior: चीफ इमाम उमर अहमद इलियासी का कहना है कि 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकवादी हमला हुआ, वहां मासूम टूरिस्टों की निर्मल हत्या की गई थी.सबसे दुखद बात थी कि मजहब का नाम पूछ कर यह हत्या की गई.आतंकवादी का कोई मजहब नहीं होता है, आतंकवादी सिर्फ शैतान होता है, इसलिए हमने 27 अप्रैल को ही एक फतवा जारी किया है. यह पूरी दुनिया में पहला फतवा है जिसे ऑल इंडिया इमाम ऑर्गेनाइजेशन के चीफ इमाम होने के नाते उनके द्वारा जारी किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
AIIO Chief Dr Imam Umer Ahmed Ilyasi: चीफ इमाम का बड़ा बयान

Chief Imam Dr Imam Umer Ahmed Ilyasi in Gwalior: मध्य प्रदेश के ग्वालियर पहुंचे ऑल इंडिया इमाम ऑर्गेनाइजेशन (All India Imam Organization) के चीफ इमाम डॉ उमर अहमद इलियासी (Dr Imam Umer Ahmed Ilyasi) ने किला गेट पर स्थित शाही जामा मस्जिद में जुम्मे की नमाज अदा की. इस मौके पर उन्होंने मुस्लिम धर्म के युवा और बुजुर्गाें को संबोधित करते हुए आतंक और आतंकवादियों से जुड़े फतवे का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि अगर कोई आतंकवादी भारत में मारा जाता है तो उसकी जनाजे की नमाज नहीं पढ़ाई जाएगी. उसके कब्र के लिए भारत की जमीन नहीं दी जाएगी. दूसरा फतवा आतंकी संगठनों के नाम को लेकर जारी हुआ है.

संगठन के नाम से ये शब्द हटा लें आंतकी : चीफ इमाम

चीफ इमाम ने कहा कि "लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकी संगठनों ने मोहम्मद साहब के नाम सहित इस्लाम के नाम पर संगठन बनाये हुए हैं. अब फतवा जारी करके ऐलान किया गया है कि वह मोहम्मद और इस्लाम जैसे शब्द अपने संगठनों के नाम हटा दें. वो आतंकवादी संगठन है तो वह आतंकवादी नाम रखें. इस्लाम बचाने, इस्लाम सलामती शांति का मजहब है. इस्लाम के नाम को और मोहम्मद साहब के नाम को हम इस्तेमाल नहीं होने देंगे."

Advertisement
उन्होंने आगे कहा कि यह दुनिया के लिए एक बड़ा संदेश है. विपक्ष द्वारा ऑपरेशन सिंदूर सहित मोदी सरकार के फैसलों पर खड़े किए जा रहे सवालों पर भी विपक्ष को भी उन्होंने आइना दिखाया है.

चीफ इमाम उमर अहमद इलियासी का कहना है कि 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकवादी हमला हुआ, वहां मासूम टूरिस्टों की निर्मल हत्या की गई थी.सबसे दुखद बात थी कि मजहब का नाम पूछ कर यह हत्या की गई.आतंकवादी का कोई मजहब नहीं होता है, आतंकवादी सिर्फ शैतान होता है, इसलिए हमने 27 अप्रैल को ही एक फतवा जारी किया है. यह पूरी दुनिया में पहला फतवा है जिसे ऑल इंडिया इमाम ऑर्गेनाइजेशन के चीफ इमाम होने के नाते उनके द्वारा जारी किया गया है.

Advertisement

विपक्ष को लेकर ये कहा

ऑपरेशन सिंदूर सहित अन्य मामलों पर विपक्ष द्वारा हाल ही में खड़े किए सवालों पर चीफ इमाम इलियासी का कहना है कि जो लोग आज मुगालफत और सियासत कर रहे हैं उनको चीफ इमाम होने के नाते मेरा संदेश है कि यह समय किसी तरह का सवाल उठाने का समय नहीं है. यह सहयोग करने का समय है. आतंकवाद के विरोध में जंग है. यह किसी पार्टी या देश का नहीं है. यह आतंकवाद के खिलाफ जंग है. भारत इसके लिए लड़ रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने संकल्प लिया है कि जब तक आतंकवाद को खत्म नहीं कर दिया जाएगा तब वे शान्त नहीं बैठेंगें. जिस तरह से आतंकवादी अड्डों को उड़ा दिया गया, मसूद अजहर चिल्ला रहा है और रो रहा है कि मेरे परिवार को मार दिया. इससे बड़ा और सबूत क्या हो सकता है वहां आतंकवादी अड्डे खत्म कर दिए गए,पाकिस्तान ने खुद माना है कि आतंकवादियों को उड़ाया गया है. इससे बड़ा और क्या सबूत विपक्ष लेंगे. विपक्ष को समझना चाहिए कि एक होकर मिलकर आतंकवाद का मुकाबला करना चाहिए ना कि सवाल करना चाहिए.

Advertisement

यह भी पढ़ें : Pench Tiger Reserve: पेंच टाइगर रिजर्व में 'बाघदेव' अभियान की शुरुआत, मिट्टी के बाघ से रोजगार के नये अवसर

यह भी पढ़ें : MP Politics: उमंग सिंघार का सियासी वार! मध्य प्रदेश सरकार निवेश की झूठी ब्रांडिंग में लगी, जानिए क्या कहा?

यह भी पढ़ें : ENG vs IND: इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, शुभमन गिल को मिली कमान

यह भी पढ़ें : Monsoon 2025: केरल में मानसून की दस्तक, 16 साल में सबसे जल्दी; 8 दिन पहले पहुंचे बादल, IMD का अलर्ट जारी