मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छिंदवाड़ा जिले (Chhindwara) के लावाघोघगरी थाना क्षेत्र में बुधवार को एक युवक की नदी में डूबने से मौत हो गई. घाट पर मौजूद लोगों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई. जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस की टीम ने युवक को ढूढ़ने का प्रयास किया, लेकिन युवक का कुछ पता नहीं चल पाया. हालांकि गुरुवार को पुलिस ने युवक के शव को नदी से बरामद कर लिया है.
24 घंटे बाद शव बरामद
दरअसल, छिंदवाड़ा जिले के लावाघोघगरी थाना क्षेत्र के बीजागोरा गांव में एक युवक नदी में नहाने गया था और वो नहाकर बाहर निकल ही रहा था कि उसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह गहराई में चला गया और डूब गया. हालांकि जब इसकी सूचना परिजनों को मिली तो उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने युवक को नदी में ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया.
ये भी पढ़े: HBD Kareena Kapoor : 'बेबो' के हाथ से निकल गए ये अवाॅर्ड, फॉरेन ट्रिप पर है करीना का परिवार
नदी में नहाने के दौरान पैर फिसलने से डूबा था युवक
अब 24 घंटे बाद पुलिस को युवक की लाश मिली है. दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव से 2 किलोमीटर दूर नदी में किसी का शव तैर रहा है. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नदी से बाहर निकाला और विवेचना के बाद दो पुलिसकर्मियों ने कंधे पर शव को रखकर 2 किलोमीटर दूर बीजागोरा गांव पहुंचे. फिलहाल पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है.
ये भी पढ़े: MP में पेट्रोल-डीजल के दाम में गिरावट, छत्तीसगढ़ के जिलों में आज कैसा है फ्यूल रेट्स का हाल?