MP: होम लोन चुकाने के चक्कर में महिला सुपरवाइजर ने डाउनलोड किया Online Game, 2 लाख हारी तो कर लिया सुसाइड

Woman dies due to Online Game: महिला ने होम लोन लिया था और इसे चुकाने के चक्कर में महिला ऑनलाइन गेम खेलती थी, लेकिन गेम में वो पैसे हार गई, जिसके बाद उसन फांसी लगा ली.

Advertisement
Read Time: 2 mins

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छिंदवाड़ा (Chhindwara) में ऑनलाइन गेम (Online games) में रुपये हारने के बाद एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली. महिला महिला बाल विकास विभाग में सुपरवाइजर थी. महिला अपना होम लोन जल्दी चुकाना चाहती थी, इसीलिए ऑनलाइन गेम के चक्कर में पड़ गई और करीब 2 लाख रुपये हार गई. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. ये मामला मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के जुन्नारदेव के चटुआ का है. 

ऑनलाइन गेमिंग के लुभावने झांसे में आई महिला

दरअसल, महिला घर बनाने के लिए होम लोन ली थी और वो लोन का पैसा जल्द चुकाना चाहती थी. इसे चुकाने के चक्कर में महिला ऑनलाइन गेमिंग के लुभावने झांसे में आ गई. वहीं महिला ऑनलाइन गेम खेलने के दौरान पैसे हार गई, जिसके कारण वो फांसी लगा ली.  बता दें कि महिला ने रमी गेम पर पैसा लगाया था.

सुपरवाइजर के पद पर थी महिला

जुन्नारदेव एसडीओपी राजेश सिंह बंजारा ने बताया कि चटुआ में सल्लाम परिवार रहता है. 45 साल के हरिराम सल्लाम शासकीय माध्यमिक शाला कुआंझिरी में बतौर शिक्षक पदस्थ हैं और उसकी 38 वर्षीय पत्नी सरला सल्लाम महिला बाल विकास विभाग जुन्नारदेव में सुपरवाइजर के रूप में काम करती थी.

पैसे हारने पर लगाई फांसी

राजेश सिंह बंजारा ने आगे बताया कि महिला ने घर बनाने के लिए लोन लिया था. लोन का पैसा जल्द चुकाने के चक्कर में वह ऑनलाइन गेम के लुभावने झांसे में फंस गई. गेम खेलने के लिए उसने अपने कई रिश्तेदारों से भी कर्ज ले लिया. जब हार की रकम बहुत अधिक हो गई तब उसे कोई रास्ता दिखाई ना दी और फिर उसने खुद को कमरे में बंद कर फांसी लगा ली.

Advertisement

ये भी पढ़े: JEE Result: हॉस्टल में रहकर की पढ़ाई, फैमिली से भी बना रखी थी दूरी... मान्य जैन ने ऐसे हासिल की 75वीं रैक