छिंदवाड़ा : हड़ताल कर रहे पटवारियों ने निकाली तिरंगा यात्रा, किया प्रदर्शन

पटवारी 2800₹ ग्रेड पे पदनाम और पदोन्नति सहित अन्य मुद्दों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. पटवारियों ने सात दिन पहले अपना बस्ता कानूनगो शाखा में जमा कर दिया था तब से ही पटवारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर हैं.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
पटवारियों की इस हड़ताल से बड़ी संख्या में राजस्व से जुड़े कामकाज प्रभावित हो रहे हैं
छिंदवाड़ा:

छिंदवाड़ा मे पटवारी संघ ने अपनी कई मांगों को लेकर तिरंगा यात्रा निकाली. रविवार को छिंदवाड़ा में पटवारी संघ ने जिला मुख्यालय में अपनी मांगों को लेकर तिरंगा यात्रा निकालकर प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में पूरे जिले के बड़ी संख्या में पटवारी शामिल हुए. आम जनता को इससे काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

ये भी पढ़ें: भोपाल : कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक रहेगी जारी, फीडबैक के आधार पर तैयार होगा चुनावी रोडमैप

निकाली गई तिरंगा यात्रा

ये तिरंगा यात्रा तहसील परिसर से शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए निकाली गई. पटवारी संघ के जिला अध्यक्ष सुरेश सूर्यवंशी ने कहा, "आज हमारी हड़ताल का 7वां दिन है, लेकिन सरकार हमारी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दे रही है. हम पिछले दिनों से कलम बंद हड़ताल पर हैं." 

गौरतलब है कि पटवारी 2800 रुपये ग्रेड पे पदनाम और पदोन्नति सहित अन्य मुद्दों को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर हैं. पटवारियों ने सात दिन पहले अपना बस्ता कानूनगो शाखा में जमा कर दिया था तब से ही पटवारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं.

पटवारी 2800 रुपये ग्रेड पे पदनाम और पदोन्नति सहित अन्य मुद्दों को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर हैं

हड़ताल से सरकारी कामकाज हो रहा है प्रभावित

ये हड़ताल मध्य प्रदेश पटवारी संघ के बैनर तले हो रही है. पटवारियों की इस हड़ताल से बड़ी संख्या में राजस्व से जुड़े कामकाज प्रभावित हो रहे हैं. आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, फसल की गिरदवारी, नामांकन , सीमांकन, समेत कई काम रुके हुए हैं. आम लोग कलेक्ट्रेट और तहसील के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन इस हड़ताल के कारण उन्हें निराशा ही हाथ लग रही है.

Advertisement

प्रदेश में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले विभिन्न सरकारी कर्मचारी संघ अपनी मांगों को लेकर लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी क्रम में पिछले सात दिनों से प्रदेश पटवारी संघ अपनी वेतन संबंधित मांगो को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है.

Topics mentioned in this article