छिंदवाड़ा मे पटवारी संघ ने अपनी कई मांगों को लेकर तिरंगा यात्रा निकाली. रविवार को छिंदवाड़ा में पटवारी संघ ने जिला मुख्यालय में अपनी मांगों को लेकर तिरंगा यात्रा निकालकर प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में पूरे जिले के बड़ी संख्या में पटवारी शामिल हुए. आम जनता को इससे काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
ये भी पढ़ें: भोपाल : कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक रहेगी जारी, फीडबैक के आधार पर तैयार होगा चुनावी रोडमैप
निकाली गई तिरंगा यात्रा
ये तिरंगा यात्रा तहसील परिसर से शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए निकाली गई. पटवारी संघ के जिला अध्यक्ष सुरेश सूर्यवंशी ने कहा, "आज हमारी हड़ताल का 7वां दिन है, लेकिन सरकार हमारी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दे रही है. हम पिछले दिनों से कलम बंद हड़ताल पर हैं."
हड़ताल से सरकारी कामकाज हो रहा है प्रभावित
ये हड़ताल मध्य प्रदेश पटवारी संघ के बैनर तले हो रही है. पटवारियों की इस हड़ताल से बड़ी संख्या में राजस्व से जुड़े कामकाज प्रभावित हो रहे हैं. आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, फसल की गिरदवारी, नामांकन , सीमांकन, समेत कई काम रुके हुए हैं. आम लोग कलेक्ट्रेट और तहसील के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन इस हड़ताल के कारण उन्हें निराशा ही हाथ लग रही है.
प्रदेश में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले विभिन्न सरकारी कर्मचारी संघ अपनी मांगों को लेकर लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी क्रम में पिछले सात दिनों से प्रदेश पटवारी संघ अपनी वेतन संबंधित मांगो को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है.