Chhindwara News MP: मध्य प्रदेश में भाजपा (BJP) लोकसभा (LOk Sabha) की सभी 29 सीटों पर फतह हासिल करने के लिए पूरी तरह कमर कस चुकी है. लिहाजा, पिछली लोकसभा यानी 2019 में कांग्रेस के खाते में गई छिंदवाड़ा (Chhindwara) की एक मात्र सीट पर भी इस बार भगवा फहराने के लिए भाजपा सभी तरह के जतन कर रही है. इसी कड़ी में इस क्षेत्र के कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को पार्टी में शामिल कराने का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में सोमवार को छिंदवाड़ा महापौर विक्रम अहाके बीजेपी के हुए शामिल कराया गया.
विक्रम अहाके का दावा
कांग्रेस पार्टी छोड़कर भाजपा ज्वाइन करने वाले छिंदवाड़ा महापौर विक्रम अहाके ने पार्टी बदलने के बाद बड़ा दावा किया. उन्होंने कहा कि कई नेता आ कर बीजेपी में शामिल होना चाहते हैं, अभी और भी नेता शामिल होंगे क़तार में है.
बोले-इसलिए भाजपा में हुआ शामिल
भाजपा ज्वाइन करने के बाद छिंदवाड़ा महापौर विक्रम अहाके ने कहा कि मैं पीएम मोदी और बीजेपी से प्रभावित हूं. इसके साथ ही अहाके ने कहा कि कांग्रेस ने राम मंदिर का न्योता स्वीकार नहीं किया था, जो बहुत बड़ी गलती थी, कांग्रेस नेतृत्व को ये नहीं करना चाहिए था. उन्होंने आरोप लगाया कि छिंदवाड़ा में आदिवासियों का जिस तरह का विकास होना चाहिए था, वो नहीं हो पाया. कमलनाथ वाक़ई में एक अच्छे लीडर हैं, लेकिन फ़िलहाल अभी मैं कमलनाथ से संपर्क में नहीं हूं.
ये भी पढ़- Electoral Bonds पर पहली बार बोले MP Modi, कहा-जल्द ही पछताएंगे आलोचक, बताई ये बड़ी वजह
खुद सीएम मोहन संभालेंगे मोर्चा
छिंदवाड़ा की सीट को जीतने के लिए खुद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पूरी ताकत झोक रखी है. इसी कड़ी में वे दोपहर 3 बजे दिल्ली से छिंदवाड़ा के लिए होंगे. इस दौरान वे छिंदवाड़ा के चौरई में चुनाव प्रचार करेंगे. इसके बाद शाहपुरा में स्थानीय कार्यकर्मों में भी शामिल होंगे, फिर मुख्यमंत्री छिंदवाड़ा में प्रबुद्धजनों को सम्बोधित करेंगे. इस सीट पर जीत की रणनीति तैयार करने के लिए मुख्यमंत्री सोमवार की रात छिंदवाड़ा में ही रहेंगे. 2 अप्रैल को छिंदवाड़ा में सुबह 9 बजे समाज के प्रमुख लोगों के साथ चर्चा करेंगे. इसके बाद वो भोपाल के लिए लौट आएंगे.