Bulldozer Action: छिंदवाड़ा में विधायक जी के शॉपिंग मॉल में चला बुलडोजर; कांग्रेस ने BJP पर लगाए ये आरोप

Chhindwara News: छिंदवाड़ा के परासिया से कांग्रेस विधायक सुनील उइके के शॉपिंग मॉल पर प्रशासन की टीम ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की है. बताया जा रहा है कि विधायक के शॉपिंग मॉल के पिछले हिस्से में 11X66 फुट का अवैध निर्माण था. जिसको लेकर कलेक्टर से शिकायत की गई थी. इस पर कांग्रेस विधायक ने पलटवार किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Bulldozer Action: छिंदवाड़ा में विधायक जी के शॉपिंग मॉल में चला बुलडोजर; कांग्रेस ने BJP पर लगाए ये आरोप

Bulldozer Action: छिंदवाड़ा (Chhindwara) के जुन्नारदेव से कांग्रेस विधायक (Congress MLA) सुनील उइके (Sunil Uikey) के परासिया में बने शॉपिंग मॉल (Shopping Mall) के अवैध अतिक्रमण पर नगर पालिका (Nagar Palika) द्वारा कार्रवाई की गई. इस कार्रवाई का कांग्रेस नेता ने अपने समर्थकों के साथ गांधीवादी तरीके से विरोध जताया है. साथ ही भगवान से कलेक्टर के लिए सद्बुद्धि मांगी है. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (BJP) सरकार और सांसद बंटी साहू पर राजनीतिक बदले की कार्रवाई करने का आरोप लगाया है.

कांग्रेस विधायक ने क्या कहा?

शॉपिंग मॉल पर हुए बुलडोजर एक्शन को विधायक सुनील उइके ने राजनीतिक बदले की कार्रवाई बताया है. उनका कहना है कि जिस बिल्डिंग को प्रशासन द्वारा अतिक्रमण बता कर तोड़ने की कार्रवाई की जा रही है. उसकी सभी अनुमति नियम अनुसार भाजपा के शासनकाल में ही 2018 में ली गई थी, जिसे अब अतिक्रमण बताया गया है.

विधायक सुनील उइके ने कहा यह कार्रवाई इसलिए की जा रही है क्योंकि कुछ दिन पहले छिंदवाड़ा जिले में नकुलनाथ की अगुवाई में किसान आंदोलन हुआ था. जिसमें उन्होंने सांसद बंटी विवेक साहू और जिला कलेक्टर की मिली भगत को लेकर आवाज उठाई थी. साथ ही उन्होंने आदिवासियों की जमीन कन्वर्ट करने का मामला भी उनके द्वारा लगातार उठाया जा रहा है. जिसके परिणाम स्वरूप प्रशासन द्वारा बुलडोजर कार्रवाई की गई है.

छिंदवाड़ा के परासिया से कांग्रेस विधायक सुनील उइके के शॉपिंग मॉल पर प्रशासन की टीम ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की है. बताया जा रहा है कि विधायक के शॉपिंग मॉल के पिछले हिस्से में 11X66 फुट का अवैध निर्माण था. जिसको लेकर कलेक्टर से शिकायत की गई थी. इसी के बाद नगर पालिका परासिया की टीम ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की.

BJP का पलटवार

कांग्रेस विधायक के आरोप पर सांसद बंटी विवेक साहू ने कहा अगर किसी ने भी नियम विरुद्ध निर्माण कार्य किए हैं और उसके सबूत हैं तो सभी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ उन्होंने कहा कि आदिवासियों की जमीन के कन्वर्ट का अगर मामला है उनके लिए कोर्ट के दरवाजे भी खुले हैं सिर्फ बयानबाजी नहीं करनी चाहिए.

Advertisement

यह भी पढ़ें : iPhone 17: भारत में ऐसी है आईफोन 17 सीरीज की कीमतें; Apple ने iPhone यूजर्स को दिए ये ऑप्शन्स

यह भी पढ़ें : PM Awas Yojana: देश में मध्यप्रदेश अव्वल; CM मोहन यादव ने प्रधानमंत्री आवास को लेकर यह कहा

Advertisement

यह भी पढ़ें : ED Action: इंदौर में ईडी की कार्रवाई; ऑनलाइन सट्टा-डब्बा ट्रेडिंग केस में करोड़ों रुपये की संपत्ति जब्त

यह भी पढ़ें : Gwalior News: मर्डर केस के आरोपी ने जेल के अंदर से फरियादी को धमकाया; आम आदमी पार्टी ने ये मुद्दा उठाया

Advertisement